नई दिल्ली: हर दिन किसी न किसी के साथ साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) की खबरें सामने आती रहती हैं. जिसमें लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी हो जाती है और ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठगी का एक और ताजा मामला गुजरात से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर फ्रॉड के जरिए पैसे ऐंठने वाली गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार कर कुल ₹200 करोड़ के घोटाले का भंडाफोड़ किया है.
स्टेट साइबर क्राइम के SP संजय केशवाला ने बताया कि स्टेट साइबर क्राइम ने ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है जो अलग अलग बैंकों में खाते खोलकर उनमें साइबर धोखाधड़ी की रकम जमा करना, उसे नकद या क्रिप्टो करेंसी में बदलना और उस रकम को दुबई स्थित साइबर अपराध गिरोह के आरोपियों को अंगाडिया क्रिप्टो लेनदेन के माध्यम से भेजना, देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 200 करोड़ रुपये के अंतरराज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अंतर्राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय गिरोहों द्वारा कुल 386 अपराध किए गए है जिनमें डिजिटल गिरफ्तारी, वित्तीय धोखाधड़ी, अंशकालिक नौकरी आदि जैसे अपराध किए गए. फर्जी बैंक खातों के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी के पैसे को नकद में बदला गया और उस पैसे को दुबई स्थित साइबर अपराध गिरोहों द्वारा अंगाडिया क्रिप्टो लेनदेन के माध्यम से स्थानांतरित किया गया.
साइबर अपराध से बचने के लिए क्या करें?
साइबर क्राइम शाखा ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संभावित नुकसान से बचने के लिए इन सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन करें-
किसी भी ई-निमंत्रण या गिफ्ट लिंक पर क्लिक करने से पहले भेजने वाले की पहचान सुनिश्चित करें.
मोबाइल सेटिंग्स में Install from unknown sources विकल्प को तुरंत Disabled करें.
हमेशा केवल गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर जैसे अधिकृत ऐप स्टोर से ही एप्लिशन डाउनलोड करें.
अपने मोबाइल में एक विश्वसनीय एंटीवायरस या मोबाइल सिक्योरिटी एप्लिकेशन का उपयोग करें.
धोखाधड़ी होने पर शिकायत दर्ज करने के लिए करे संपर्क.
यदि आप इस प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. सहायता के लिए साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए पुलिस मुख्यालय के हेल्प डेस्क नंबर 9256001930 या 9257510100 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
