नर्मदापुरम: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दूसरे फेस के 27 बायसन (इंडियन गौर) को भेजने की तैयारियां शुरू हो चुकी है. जिसके लिए वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से लेकर अन्य टाइगर रिजर्व तक एसटीआर ने समन्वय बना लिया है. इसे भेजने के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. एसटीआर के मुताबिक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो फेस में 50 बायसान को भेजा जाना था.
पहले फेस में फरवरी 2025 में 23 बायसन को छोड़ा जा चुका है. इस बार 27 बायसन को भेजा जाएगा. इन्हें शिफ्ट करने के दौरान 350 कर्मचारी एक साथ काम करेंगे.
सतपुड़ा से बांधवगढ़ भेजे जाएंगे बायसन
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने बताया कि "27 बायसन इस फेस में जाने वाले हैं. कुल 50 बायसन जाने थे. जिसमें जो 23 बायसन फरवरी 2025 में भेजे गए थे. अब जो 27 बायसन हैं, उन्हें 20 जनवरी से 27 जनवरी के बीच भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में 16 बायसन जून 2024 में शिफ्ट हुए थे. 23 बायसन फरवरी 2025 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भेजे गए थे, अब फिर से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 27 बायसन जनवरी 2026 में भेजे जाएंगे. इस प्रकार कुल 66 बायसन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से भेजे जाएंगे.
