नेपाल जेल तोड़कर भागे 35 कैदी, SSB ने पकड़ा

काठमांडू । नेपाल में जन आंदोलन और जेल तोड़ने की घटनाओं के बीच सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने भारत-नेपाल सीमा पर अब तक 35 फरार कैदियों को गिरफ्तार किया है. इनमें 22 उत्तर प्रदेश, 10 बिहार और 3 पश्चिम बंगाल में पकड़े गए. अधिकारियों के मुताबिक, नेपाल की जेलों से सैकड़ों कैदी फरार हो चुके हैं, और यह संख्या अभी बढ़ रही है. SSB ने सीमा पर सुरक्षा और सख्त कर दी है, जबकि नेपाल में कर्फ्यू और हिंसा जारी है. नेपाल में Gen-Z के नेतृत्व वाले जन आंदोलन और भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के कारण हाल के दिनों में कई जेलों में हिंसा और जेलब्रेक की घटनाएं हुई हैं. काठमांडू की दिल्लीबाजार जेल, रौतहट की गौर जेल, कपिलवस्तु जेल और अन्य सुविधाओं से सैकड़ों कैदी फरार हो गए. 10 सितंबर को गौर जेल से 13 कैदी भागे, जबकि दिल्लीबाजार जेल से 5 कैदी 9 सितंबर को फरार हुए. नेपाल सरकार ने कर्फ्यू लगाया है, लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर है. नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने भारतीय सीमा पार करने पर रोक लगाई है.

SSB की सतर्कता से कैदियों पर नकेल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात SSB ने त्वरित कार्रवाई कर 35 फरार कैदियों को पकड़ा.

उत्तर प्रदेश: 22 कैदी सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में पकड़े गए. इनमें दिल्लीबाजार जेल से 5 और कपिलवस्तु जेल से 7 शामिल हैं. 10 सितंबर को सिद्धार्थनगर में 7 नेपाली कैदियों को रोका गया.

बिहार: 10 कैदी सितामढ़ी, सुरसंड और भिट्ठा जैसे जिलों में गिरफ्तार. इनमें कुछ भारतीय नागरिक भी हैं, जैसे मोहन कुमार.

पश्चिम बंगाल: 3 कैदी दार्जिलिंग के पनीतांकी और पशुपति क्षेत्रों में पकड़े गए.
SSB ने सभी को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया, और पूछताछ जारी है. कैदी बता रहे हैं कि नेपाल में स्थिति खराब है, लोग मारे जा रहे हैं.

सीमा सुरक्षा में वृद्धि

1,751 किमी लंबी भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने हाई अलर्ट जारी किया है. 26 व्यापारिक रास्ते, 15 यातायात मार्ग, 6 एकीकृत चेक-पोस्ट और 11 सीमा चेक-पोस्ट पर कड़ी जांच हो रही है. बिना आईडी वाले संदिग्धों को रोका जा रहा है. SSB की साइबर विंग सोशल मीडिया पर अफवाहों पर नजर रख रही है. बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त बल तैनात. ‘चेक-एंड-गो’ नीति के तहत हर संदिग्ध की स्कैनिंग हो रही है.

नेपाल की अशांति और भारत का प्रतिक्रिया

नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन काठमांडू और अन्य शहरों तक फैल चुके हैं. पीएम केपी शर्मा ओली पर दबाव बढ़ा है. कर्फ्यू के बावजूद हिंसा जारी, जिसमें पुलिस फायरिंग में मौतें हुईं. भारत ने नेपाल के साथ सूचना साझा बढ़ाई है. काठमांडू-मैत्री बस सेवा अस्थायी रूप से बंद. नेपाल की APF ने नागरिकों के भारत आने पर पाबंदी लगाई है.

भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित

नेपाल में फंसे भारतीयों को लाने के लिए SSB ने हेल्पडेस्क खोले हैं. कई भारतीय पैदल सीमा पार कर लौट रहे हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश में विशेष हेल्पलाइन शुरू की गई है. अधिकारी बताते हैं कि नेपाल से हजारों कैदी फरार हो सकते हैं, इसलिए संख्या 35 से बढ़ेगी. SSB और नेपाल APF के बीच समन्वय बढ़ा है. भारत सरकार ने सीमा पर ड्रोन और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तेज कर दिया है. स्थिति पर नजर रखी जा रही है.