मुंबई : धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की अदाकारी वाली फिल्म 'शोले' 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित हुई। लगभग 2.5 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी। आज फिल्म के 50 वर्ष पूरे होने पर हम आपको बता रहे हैं कि इस फिल्म में किरदार निभाने वाले आज किस तरह दिखते हैं।
अमिताभ बच्चन
फिल्म 'शोले' में अमिताभ बच्चन ने जय का किरदार निभाया था। अमिताभ बच्चन जब शोले में अभिनय कर रहे थे तब उनकी उम्र 32 साल थी। आज वह 82 साल के हो चुके हैं। इस फिल्म में काम करने से पहले अमिताभ 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके थे। 'शोले' में काम करने के बाद उनके करियर में उछाल आया। आज वह सदी के महानायक कहे जाते हैं।
धर्मेंद्र
फिल्म 'शोले' में धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया था। वह उस वक्त 39 साल के थे। आज धर्मेंद्र 89 साल के हो चुके हैं। शोले में अभिनय करने से पहले धर्मेंद्र 80 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके थे। फिल्म 'शोले' के बाद उन्हें हिंदी सिनेमा में एक नई पहचान मिली। अपने करियर में उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में अभिनय किया। धर्मेंद्र के दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं। दोनों बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं।
हेमा मालिनी
फिल्म 'शोले' में हेमा मालिनी ने बसंती का किरदार निभाया था। उस वक्त हेमा मालिनी 26 साल की थीं। आज हेमा मालिनी की उम्र 76 साल है। उन्होंने जब 'शोले' में काम किया था उससे पहले वह लगभग 40 फिल्मों में काम कर चुकी थीं। 'शोले' में अभिनय करने के बाद वह बसंती के नाम से मशहूर हो गईं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने लगभग 100 फिल्मों में काम किया। आज वह इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल हैं।
अमजद खान
अमजद खान ने फिल्म 'शोले' में गब्बर का किरदार निभाया था। फिल्म में यह किरदार काफी दमदार था। उन्होंने फिल्म में एक डाकू का किरदार निभाया था जो आज भी यादगार है। साल 1992 में अमजद खान का 51 साल की उम्र में निधन हो गया। 'शोले' के बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
संजीव कुमार
संजीव कुमार ने 'शोले' में ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार निभाया था। गब्बर के अत्याचार से परेशान ठाकुर ने जय और वीरू को नियुक्त किया था। 'शोले' में बेहतरीन किरदार निभाने से पहले संजीव कुमार ने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। साल 1985 में संजीव कुमार का 47 साल की उम्र में निधन हो गया था।
जया बच्चन
जया बच्चन आज बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। उन्होंने फिल्म 'शोले' में राधा का किरदार निभाया था। फिल्म में उन्होंने जय की प्रेमिका का किरदार निभाया था। शोले से पहले जया बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली थी। हालांकि इसके बाद इन्हें कई बेहतरीन फिल्में मिलीं। जया बच्चन ने जब 'शोले' में अभिनय किया था तब वह 27 साल की थीं। आज उनकी उम्र 77 साल है।
असरानी
असरानी ने फिल्म 'शोले' में जेलर का किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म में अच्छी कॉमेडी की थी। अब 84 साल के हो चुके असरानी उस वक्त 34 साल के थे। 'शोले' में अभिनय करने के बाद असरानी के करियर में उछाया आया।
एके हंगल
फिल्म शोले में एके हंगल ने रहीम चाचा का किरदार निभाया था। यह एक इमाम का किरदार था। एके हंगल का साल 2012 में निधन हो गया था। 'शोले' में अभिनय करने से पहले उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया था। 'शोले' के बाद भी उन्हें कई बेहतरीन फिल्में मिलीं।
जगदीप
जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद है। उन्होंने फिल्म 'शोले' में सूरमा भोपाली का किरदार निभाया था। साल 2020 में 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।
सचिन पिलगांवकर
अभिनेता पिलगांवकर ने फिल्म 'शोले' में अहमद का किरदार निभाया था। सचिन ने जब 'शोले' में अभिनय किया था तब वह सिर्फ 17 साल के थे। आज सचिन 67 साल के हो चुके हैं।