मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना मान्यता चल रहे 62 विद्यालयों को तीन दिन के भीतर संचालन बंद करने का आदेश दिया है। सूची जारी करते हुए सभी विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है। आदेश का पालन न करने पर एक लाख रुपये तक के जुर्माने और प्रतिदिन 10 हजार रुपये जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के लागू होने के बाद बिना मान्यता के कोई भी स्कूल स्थापित या संचालित नहीं किया जा सकता। विभाग की ओर से विद्यालयों के दस्तावेज खंगलवाए गए। मौके अधीनस्थों को भेजकर सर्वे कराया गया। इसमें 62 विद्यालय चिन्हित किए गए हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके विकास खंडों में संचालित अमान्य विद्यालयों की सूची भेजी दी गई है। सूची में 62 ऐसे विद्यालय हैं, जो बिना मान्यता के या मान्यता से अधिक कक्षाओं का संचालन कर रहे थे।
कड़े एक्शन के साथ छात्रों को परिषदीय विद्यालयों विद्यालयों में दाखिला कराने के निर्देश
बीएसए दीपिका गुप्ता ने बताया कि विद्यालयों पर की जा रही कार्रवाई का असर वहां पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के भविष्य पर न पड़े इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल इन अमान्य विद्यालयों का संचालन बंद कराकर, वहां पढ़ रहे छात्रों को निकट के परिषदीय विद्यालयों में दाखिला दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कार्यालय में इसकी सूचना भी भेजने को कहा गया है।
अमान्य विद्यालयों की सूची विकासखंड वार
विकास खंड-नगर क्षेत्र, मैनपुरी
एसबीएस एजुकेशनल एकेडमी, नगला पजाबा, पुलिस लाइन रोड
बीएसआर ग्लोबल एकेडमी, नगला पजाबा, पुलिस लाइन रोड
आरएस गुरुकुल एकेडमी, हरदौल आश्रम रोड
विकासखंड-मैनपुरी
साहब सिंह इंटर कॉलेज, नगला कुशल
मदर्स इंग्लिश स्कूल, कुचेला
न्यू हॉप पब्लिक स्कूल, घिटौली
अमिता सिंह मेमोरियल स्कूल, शिक्षा सदन, लहरा एमनीपुर
एसआरबी, हलपुरा
एसबाईआरएस, लाहुरीपुर
जेएस मॉडर्न एकेडमी, नगला भगी
एसएस ग्लोबल एकेडमी, कपूरपुर
विकास खंड-घिरोर
गुरुकुल ग्लोबल एकेडमी, करहल रोड, तहसील के पास
लिटिल किंगडम पब्लिक स्कूल, मैनपुरी रोड, घिरोर
आरएसडी माइंडपावर एजुकेशनल, गैस एजेंसी के सामने, करहल रोड
बीएचएसएन पब्लिक स्कूल, सिकरवार रोड
मां श्यामा देवी पब्लिक स्कूल, धौरासी
रघुनाथ सिंह शिक्षा निकेतन, कल्होर
आरएसबीडी पब्लिक स्कूल, ओय
श्रीराम इंस्टीट्यूट, शाहजहांपुर
विकास खंड-बरनाहल
श्रीमती रामसखी विद्यालय, लाखनमऊ
स्वामी रामानंद प. विद्यालय, अब्दुल नवीपुर
महारानी अहिल्याबाई होल्कर पब्लिक स्कूल, रेठापुर
एसएसएन विद्यालय, नगला कोयला, बमटापुर
विकास खंड-बेवर
न्यू लकी राष्ट्रीय विद्यालय, मोटा रोड
शेर सिंह इंटर कॉलेज, नगला पाण्डेय, नगथरी
गुरुकुलम अकादमी, तेजगंज
बीडीआर पब्लिक स्कूल, बनकिया
जेएसएम पब्लिक स्कूल, सोबनपुर
ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, पूरनपुर
कमला देवी विद्यालय, भैंसरौली
जीडीएस पब्लिक स्कूल, लालापुर
बीएनएस पब्लिक स्कूल, भारतपुर
पंड़ित ग्या प्रसाद मेमोरियल विद्यालय, आनंदपुर
सतेंद्र सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, मिसरपुर
दलजीत सिंह जयचंद सिंह विद्यालय
आरबीएस स्कूल, कुंडी
विकास खंड-किशनी
वंदे मातरम विद्यालय, सौरिख रोड, रामनगर
ज्ञान ज्योति प्राथमिक विद्यालय, रामनगर
सीएल मेमोरियल विद्यालय, आजाद नगर, रामनगर
एसआरएस पब्लिक स्कूल, दादीपुर कोंडर, मनिगांव
जीआर मेमोरियल कॉवेंट स्कूल, मुडौसी
एचएलआर एकेडमी, पृथ्वीपुर बसैत
एसएसएनएमपी स्कूल, किशनी
स्टार डीपीएस, मंडी रोड, किशनी
एसपी सिंह पब्लिक स्कूल, कुसमरा
विकास खंड-कुरावली
सर्वोदय जनता विद्यालय, कुरावली
सीआरएसपीएल, कुरावली
श्री प्रभुदयाल आदर्श विद्यालय, अलूपुरा
श्री कृष्णा विद्यालय, घिरोर रोड, कुरावली
श्री गुरु स्मारक जनजागृति विद्यालय, कुरावली
डॉ. बाबूराम राष्ट्रीय शिक्षा समिति, नगला कोठी
विकास खंड-सुल्तानगंज:
एसए पब्लिक स्कूल, बरा
अवंतीबाई लॉर्ड पब्लिक स्कूल, छाछा
सिद्धार्थ ग्लोबल एकेडमी, नगला बरीहार
पुत्तूलाल पब्लिक स्कूल, विष्णुधाम औरंध
विकास खंड-जागीर
एमबीएन, नवादा
विकास खंड-करहल
डीपीएस चैंप स्कूल, मो. काजी
जेडए पब्लिक स्कूल, बाईपास सिरसागंज रोड, करहल
प्ले किड्स वैली, मो. सदर बाजार
मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, किशनी रोड
एलएनवीडी सेंट्रल एकेडमी, किशनी रोड
क्रिएटिव किड्स स्कूल, मो. काजी