CM Mohan Yadav Buying Fruits: सीएम मोहन यादव को अचानक सड़क पर देख हर कोई हैरान रह गया। कोई काफिला ना कोई गार्ड, अकेले सीएम कार से उतरे और सड़क पर पैदल चलते हुए न्यू मार्केट के फल बाजार में पहुंच गए। यहां उन्हें एक आम आदमी की तरह फल खरीदता देख हर कोई हैरान रह गया। दुकान हों या बाजार में आने वाले भोपाल निवासी, हर कोई उन्हें भौचक्क होकर देखता नजर आया।
न्यू मार्केट के फल विक्रेताओं से खरीदे फल
सीएम मोहन यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए जनता के बीच अकेले पहुंचे थे। उन्हें सड़क पर देख लोग जहां खड़े थे वहीं रुक गए, आपस में बातचीत करने लगे कि आखिर सीएम ऐसे अचानक… लेकिन किसी पर एक्शन लेने नहीं यहां सीएम फल खरीदने पहुंचे थे।
फल विक्रेताओं से की बात, जाना व्यवस्थाओं का हाल
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने ठेले पर फल बेचते नजर आए फल विक्रेताओं से फल तो खरीदे, साथ ही उनसे उनके व्यवसाय के बारे में बातचीत भी की। मार्केट में व्यवस्थाओं को लेकर ना केवल फल विक्रेताओं से बल्कि वहां चलते-फिरते या खरीदारी करते नजर आए भोपाल के लोगों से भी हाल जाना।
फल खरीदने के बाद सीएम ने किया ई-पेमेंट
सीएम मोहन यादव ने फल खरीदने के बाद फल विक्रेता को कैश के बजाय ई-पेमेंट किया। पीएम नरेंद्र मोदी के ई-बैंकिंग के सपने को पूरा करने में सहयोग देते नजर आए सीएम मोहन यादव ने फल विक्रेताओं के साथ ही अन्य खरीदारों को भी ई-पेमेंट के लिए प्रेरित किया।
ट्रैफिक रूल्स का किया पालन
सीएम मोहन यादव ने प्रोटोकॉल भले ही तोड़ दिया, लेकिन ट्रैफिक रूल्स को वो सख्ती से फॉलो करते नजर आए। न्यू मार्केट जाते समय चौराहे पर आने वाली ट्रैफिक लाइट की लाल बत्ती जलते देख वे तब तक रुके रहे, जब तक कि ग्रीन सिग्नल नहीं हो गया। ग्रीन सिग्नल होने के बाद ही वे आगे बढ़े और सीधे न्यू मार्केट पहुंचे। उन्होंने इस तरह सीधा संदेश दिया कि कानून का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है, फिर चाहे वह आम हो या खास कानून सबके लिए बराबर हैं।
बता दें कि सीएम मोहन यादव अपनी कार से न्यू मार्केट पहुंचे। यहां 15 मिनट में उन्होंने फल खरीदे, ई पेमेंट किया और अपने घर लौट गए। उनका यह अंदाज देख लोग चकित तो थे ही लेकिन उनकी सादगी से भी प्रभावित नजर आए कि इतने बड़े पद पर बैठा शख्स कॉमन मैन की तरह मार्केट तक पहुंचा।