UP: प्रशिक्षु महिला सिपाही रानू की खुदकुशी से पहले की चैटिंग और वीडियो कॉल से उठे सवाल

कानपुर (कन्नौज) : कन्नौज में रिजर्व पुलिस लाइन के छात्रावास में शुक्रवार को प्रशिक्षु महिला सिपाही ने फंदा लगाकर जान देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रशिक्षु महिला आरक्षी को एटा का ही एक युवक परेशान कर रहा था और नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था। 

इसी से परेशान होकर प्रशिक्षु आरक्षी ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने आरक्षी के पिता की तहरीर पर युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एटा जिले के जलेसर के तोप चौराहा स्थित मोहल्ला हठौड़ा निवासी श्यामवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बेटी का आरक्षी में चयन हो गया और वह प्रशिक्षण करने के लिए कन्नौज आ गई थी। 

बेटी ने बताया था कि एटा के माधवनगर निवासी देवेश उर्फ देबू यादव उसे परेशान करता है और नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक से परेशान होकर बेटी ने फंदा लगाकर जान दे दी। 
 
सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि प्रशिक्षु महिला आरक्षी के पिता की तहरीर पर युवक पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

मोबाइल से खुलेगा खुदकुशी का राज

पुलिस लाइन के छात्रावास में प्रशिक्षु महिला सिपाही का मोबाइल पुलिस ने कब्जे में लिया है। इसी मोबाइल से आत्महत्या का राज खुलेगा। बताया गया कि खुदकुशी से पहले सिपाही रानू जादौन की चैटिंग किसी से हुई थी और उसने वीडियो कॉल भी की थी। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं और घटना की जांच होने की बात कह रहे हैं।
 
देर शाम एटा जिले के जलेसर कस्बे के मोहल्ला हथौड़ा निवासी श्यामवीर सिंह, भाई विनय कुमार जादौन, मां ऊषा देवी व बहन राधा देवी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। बेटी का शव देख मां व बहन बेसुध हो गईं, जिन्हें महिला पुलिस कर्मियों ने संभाला। 

परिजनों में चीखपुकार मच गई। बेटी की पुलिस में नौकरी लगने से परिजन खुश थे। वहीं इस बज्रपात को सहन नहीं कर पा रहे थे। पिता व भाई भी इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं और कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। 
 
इस मामले में उसके साथ प्रशिक्षण ले रहीं अन्य प्रशिक्षु महिला सिपाही भी इस बारे में बताने से कतरा रही हैं। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्र किए। एसपी विनोद कुमार का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर मामले की तहकीकात चल रही है।
 
बेटी को वर्दी में देखने की चाहत, एक झटके में खत्म

श्यामवीर खेतीबाड़ी करते हैं और मां उषा देवी गृहिणी हैं। बड़ी बेटी राधा की शादी हो चुकी है। छोटी बेटी रानू जादौन शुरू से ही पढ़ने में होशियार थी। रानू का सपना था कि वह समाज की सेवा करेगी और माता-पिता ने उसका पूरा सहयोग किया। बेटी ने सिपाही भर्ती की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली। 
 
इसके बाद माता-पिता उसे वर्दी में देखना चाह रहे थे। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद प्रशिक्षण शुरू हो गया। 17 जुलाई को प्रशिक्षण पूरा होना था, लेकिन उससे पहले एक ही झटके में माता-पिता की चाहत बेटी ने क्षण भर के आवेश में आकर खत्म कर दी।
 
छात्रावास में प्रशिक्षु महिला सिपाही ने फंदा लगाकर दी जान

कन्नौज में रिजर्व पुलिस लाइन के छात्रावास में शुक्रवार को प्रशिक्षु महिला सिपाही ने फंदा लगाकर जान दे दी। पहली मंजिल पर बने बॉथरूम में लगे टॉवेल हैंगर में दुपट्टे से बने फंदे में उसका शव लटकता हुआ मिला। 

पुलिस ने प्रशिक्षु सिपाही का मोबाइल और कमरे से कुछ प्रपत्र कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते महिला सिपाही ने आत्महत्या की है। पुलिस सभी पहलुओं पर घटना की जांच कर रही है।
 
बॉथरूम में लटका मिला शव

रिजर्व पुलिस लाइन में दोपहर में प्रतिसार निरीक्षक के आवास के सामने बने छह मंजिला छात्रावास की पहली मंजिल पर बॉथरूम में प्रशिक्षु महिला सिपाही रानू जादौन (24) का शव दुपट्टे से बने फंदे में लटकता मिला। 

रानू मूल रूप से जनपद एटा के जलेसर कस्बे के मोहल्ला हथौड़ा की रहने वाली थी। पुलिस लाइन में वह एक माह का जेटीसी प्रशिक्षण ले रही थी। हाल में ही पुलिस भर्ती में उसका चयन हुआ था और कन्नौज जिले में नियुक्त किया गया था।

सुबह सात बजे वह अन्य सभी महिला आरक्षियों के साथ पुलिस लाइन में प्रशिक्षण व परेड में शामिल होने गई थी। कुछ देर बाद तबीयत खराब होने की बात कहकर वह छात्रावास में कमरे में आ गई। 
 
दोपहर में लंच के समय उसकी रूममेट आरक्षी शिवानी जादौन जब कमरे पर पहुंची तो उसका शव टॉवेल हैंगर से लटका देख दंग रह गई। उसने इसकी जानकारी प्रतिसार निरीक्षक सुखवीर सिंह को दी। 

थोड़ी ही देर में एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार, सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, तिर्वा सीओ डॉ. प्रियंका वाजपेयी और सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवा कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। 
 
वहां डॉक्टरों ने रानू जादौन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और शव को सील कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। परिजन भी इस घटना से स्तब्ध हैं। 

मोबाइल व कमरे से मिले कुछ प्रपत्रों की जांच जारी

एसपी विनोद कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में प्रशिक्षु महिला सिपाही द्वारा व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या करने की बात सामने आई है। कारणों का पता लगाया जा रहा है, इसके लिए उसके मोबाइल व कमरे से मिले कुछ प्रपत्रों की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा।