AAIB की रिपोर्ट में फ्यूल कटऑफ का संकेत, मंत्री बोले- अंतिम रिपोर्ट का इंतजार जरूरी

AAIB रिपोर्ट पर बोले केंद्रीय मंत्री – “फ्यूल कटऑफ एक पहलू, अंतिम निष्कर्ष रिपोर्ट के बाद ही”

नई दिल्ली/अहमदाबाद। 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने देश को गहरे सदमे में डाल दिया। इस दुखद घटना में 260 लोगों की जान गई, जिसमें 229 यात्री, 12 क्रू मेंबर और 19 जमीन पर मौजूद नागरिक शामिल थे। इस हादसे के एक महीने बाद शनिवार को एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी की।

इस रिपोर्ट में "फ्यूल कटऑफ" यानी ईंधन आपूर्ति बंद होने को एक संभावित कारण बताया गया है, लेकिन सरकार ने इस पर तत्काल निष्कर्ष निकालने से इनकार किया है।

केंद्रीय मंत्री का बयान

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि यह रिपोर्ट प्रारंभिक स्तर पर है और मंत्रालय इसकी बारीकी से समीक्षा कर रहा है।

उन्होंने कहा, "AAIB एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है, और हम उसे हरसंभव सहयोग दे रहे हैं। अंतिम रिपोर्ट के आने तक कोई भी आधिकारिक निष्कर्ष नहीं निकाला जाएगा।"

नायडू ने कहा कि सरकार विमानन सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और हादसे से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है।

पायलट्स और क्रू की तारीफ

मंत्री ने कहा, “भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पायलट और क्रू हैं, जो हमारी एविएशन इंडस्ट्री की रीढ़ हैं। जनता को यह भरोसा दिलाया जाता है कि सरकार पूरी गंभीरता से इस हादसे की जांच कर रही है और अंतिम रिपोर्ट के आधार पर कड़े कदम उठाए जाएंगे।”