भुज हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की एक फ्लाइट में शनिवार को गड़बड़ी सामने आई है. जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की भुज से मुंबई जाने वाली फ्लाइट ने केवल 15 यात्रियों के साथ उड़ान भरी. जिसकी वजह से कई यात्री फंस गए. 180 सीटों वाली फ्लाइट आनी थी, लेकिन उसकी जगह पर केवल 155 सीटों वाले विमान के पहुंचने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. सीटों की उपलब्धता सीमित होने के कारण 15 से ज्यादा लोग यात्रा नहीं कर पाए.
एयर इंडिया की भुज से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 15 से अधिक यात्रियों को छोड़कर रवाना हो गई. इस स्थिति में कई यात्री हवाई अड्डे पर फंस गए, क्योंकि उन्हें सीटें नहीं मिल पाई और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्थाओं का इंतजार करना पड़ा. इस कारण यात्री नाराज हो गए. अचानक हुए बदलाव के कारण यात्रियों में नाराजगी देखी गई.
पहले बुकिंग करने पर भी उन्हें सीट नहीं मिली
यात्रियों का गुस्सा इस बात को लेकर है कि समय से पहले बुकिंग करने पर भी उन्हें सीटें नहीं दी गईं. यात्रियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है क्योंकि एयर इंडिया की ओर से अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है. इससे न केवल यात्रियों को असुविधा हो रही है, बल्कि उनकी यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं.
180 सीटों वाली फ्लाइट आनी थी, लेकिन उसकी जगह 155 सीटों वाली फ्लाइट आ गई. यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भुज में स्थित एक निजी होटल में की गई है. हाल ही में टोक्यो से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI357 की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट के कैबिन में लगातार अत्यधिक गर्मी महसूस की जा रही थी. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. 27 जून को मुंबई से चेन्नई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को टेक-ऑफ के बाद ही वापस मुंबई लौटना पड़ा था.