नेचुरल ब्लीच का सबसे सस्ता तरीका, बस एक नींबू से करें कमाल

आज के DIY ब्यूटी ट्रेंड्स के दौर में लोग अपने किचन में मौजूद चीजों से स्किन को निखारने की कोशिश करते हैं. इन्हीं में से एक है नींबू का इस्तेमाल, जिसे नेचुरल ब्लीच माना जाता है. ये सस्ता, आसानी से उपलब्ध और केमिकल-फ्री ऑप्शन माना जाता है. लेकिन इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है, वरना स्किन डैमेज भी हो सकती है. 

नींबू में विटामिन C और नैचुरल एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये तत्व त्वचा के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करते हैं।. इसके साथ ही नींबू डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे नेचुरली ब्राइट बनाता है. 

हालांकि, नींबू का नेचर एसिडिक होता है, इसलिए इसे सीधे त्वचा पर लगाने से जलन या रिएक्शन हो सकता है. इसीलिए नींबू के रस को हमेशा पानी, एलोवेरा जेल या शहद जैसे किसी माइल्ड इंग्रेडिएंट के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. 

अगर आप नींबू का इस्तेमाल ब्लीच के तौर पर करना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे आधे नींबू के रस को एक चम्मच पानी में घोल लें. आप चाहें तो इसके साथ एलोवेरा जेल या शहद भी मिला सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि सबसे पहले आपके एक पैच टेस्ट करना है.

अगर 24 घंटे तक स्किन पक कोई रिएक्शन नहीं होता है तब आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपको जलन, रेडनेस हो जाती है तो मतलब है कि नींबू आपकी स्किन को सूट नहीं कर रहा है और आपको इसे इस्तेमाल नहीं करना है. 

नींबू का मिक्सचर बनाने के बाद अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें. अपनी उंगलियों या कॉटन पैड की मदद से इसे पूरे चेहरे पर लगाएं. 5-10 मिनट रखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इसके बाद चेहरे को सुखाने के बाद उस पर मॉइस्चराइजर लगाएं. क्योंकि नींबू चेहरे को ड्राई कर सकता है. 

अगर आप कहीं बार जा रही हैं तो मॉइस्चराइजर के बाद सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें. ध्यान रहे कि इसे आपको रोज नहीं लगाना नहीं. हफ्ते में 1 या 2 बार यूज करें और अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो इसका न करें तो अच्छा है.