लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर हुई रकम, रक्षाबंधन से पहले मिली बड़ी सौगात
उज्जैन : मध्यप्रदेश सरकार की "लाड़ली बहना योजना" के तहत आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बार फिर राज्य की 1.27 करोड़ महिलाओं को आर्थिक सहायता दी है। उज्जैन से सिंगल क्लिक के जरिए 1543.16 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
इस बार रक्षाबंधन के खास मौके को ध्यान में रखते हुए बहनों के खातों में ₹1250 की जगह ₹1500 (₹250 अतिरिक्त) जमा किए गए। यह योजना की 27वीं किस्त है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने कभी महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। जब हमने योजना शुरू की तो उन्होंने सवाल उठाए कि पैसा कहां से लाओगे। हम बहनों के लिए खजाना लुटाने को भी तैयार हैं।"