नई दिल्ली : भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने खुलासा किया कि टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत शनिवार को लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते समय बल्ला पकड़ने के लिए संघर्ष कर रहे थे और उन्हें काफी दर्द का सामना करना पड़ रहा था। तीसरे टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह के 34वें ओवर में पंत ने गेंद को उठाने के लिए डाइव लगाई, लेकिन उसे नहीं पकड़ सके, जिससे इंग्लैंड को बाई से दो रन मिले। स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद पंत को बहुत दर्द में देखा गया था और उन्हें मेडिकल और इलाज के लिए मैदान छोड़ना पड़ा था। युवा ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान पंत की जगह टीम के विकेटकीपर के रूप में मैदान संभाला।
पंत की चोट को लेकर क्या बोले केएल राहुल?
पंत की चोट के बारे में बात करते हुए राहुल ने मीडिया से कहा, 'वह बल्ले को पकड़ने वक्त बहुत दर्द में दिख रहे थे। जब गेंद आपके बल्ले से टकराती है, तो बहुत घर्षण होता है। उन्हें एक-दो बार दस्तानों पर भी चोट लगी, जो आदर्श नहीं था। उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। वह मुझे बताते रहे कि वह बहुत सारी गेंदों को मिस कर रहे हैं जो उन्हें लगता था कि बाउंड्री के लिए जानी चाहिए थी। इससे वह बहुत निराश थे। मुझे बस उन्हें अपने विकल्पों को तौलने के लिए कहना था और देखना था कि जहां वह स्कोर नहीं कर सकता उन क्षेत्रों में खेलने के लिए परेशान होने के बजाय बाउंड्री के लिए सबसे अच्छा शॉट कौन सा खेल सकते हैं, यह बताना था।' पंत और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी हुई।
पंत ने चोट और दर्द के बावजूद दिखाया दम
टेस्ट के शुरुआती दिन अंगुली में लगी चोट के बावजूद पंत ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी। चोट और दर्द से जूझते हुए पंत ने भारत को इंग्लैंड के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। पंत ने 112 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 74 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 35 छक्के लगाए हैं, जो वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज के 34 छक्कों से बेहतर है।
पंत ने रोहित की बराबरी की, धोनी को पीछे छोड़ा
इतना ही नहीं, पंत पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। रोहित और पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 88-88 छक्के लगाए हैं। वीरेंद्र सहवाग 90 छक्कों के साथ शीर्ष पर हैं। पंत ने 46 टेस्ट में 88 छक्के लगाए हैं, जबकि रोहित को ऐसा करने में 67 टेस्ट लगे थे। 27 वर्षीय पंत एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के एक दौरे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बन गए हैं। भारतीय उप-कप्तान के नाम तीन टेस्ट मैचों में 416 रन हैं, जबकि धोनी ने एक दशक से अधिक समय तक रिकॉर्ड अपने नाम रखा था। उन्होंने 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर 349 रन बनाए थे।
स्टोक्स ने पंत को किया रन आउट
पंत इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर भी बने। एक तेज सिंगल चुराने के प्रयास में पंत रन आउट हो गए। स्टोक्स के सटीक थ्रो ने उन्हें पवेलियन लौटने के लिए मजबूर किया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी भी 387 रन पर समाप्त हुई। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए दो रन बना लिए हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर है और दो दिन का खेल बाकी है।