तेजस्वी यादव के घर INDIA गठबंधन की 6 घंटे बैठक, सीट शेयरिंग और इन मुद्दों पर बनी सहमति

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर INDIA गठबंधन ने शनिवार को पटना में एक अहम बैठक की। यह बैठक विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर करीब 6 घंटे तक चली, जिसमें सीट शेयरिंग, मतदाता सूची में संभावित गड़बड़ी और चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) समेत गठबंधन में शामिल प्रमुख दलों के नेता मौजूद रहे।

सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू, अभी सार्वजनिक नहीं होगा फॉर्मूला

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, हां, सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी ज्यादा कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। जब सब तय होगा, तब सभी को जानकारी दी जाएगी। वहीं, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी ने भी बैठक के बाद सीट शेयरिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि बातचीत शुरू हो गई है, लेकिन अभी साझा नहीं कर सकते। बैठक में तय हुआ कि जल्द ही कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन कर सीटों के बंटवारे और संयुक्त रैलियों की योजना तैयार की जाएगी।

एनडीए सरकार पर तेजस्वी का तीखा हमला

बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में कोई स्पष्ट विजन नहीं है और बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। तेजस्वी ने कहा, हमने युवाओं के लिए युवा आयोग और बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की बात की थी, अब ये वही कर रहे हैं। मुझे पूरा यकीन है कि हमारी ‘माई बहन सम्मान योजना’ को भी जल्द ही ये लोग कॉपी करेंगे।

बता दें कि इस योजना के तहत आरजेडी ने वादा किया है कि सत्ता में आने पर राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹2,500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जब केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेता चिराग पासवान के कानून व्यवस्था पर चिंता जताने से जुड़े सवाल पर तेजस्वी से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, उन्हें जाकर केंद्र को बताना चाहिए कि बिहार में जंगल राज है।

SIR प्रक्रिया और मतदाता सूची पर चर्चा

बैठक में आगामी मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण (SIR) के दौरान गड़बड़ी रोकने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। मुकेश साहनी ने कहा कि उनकी पार्टी SIR का विरोध करती है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आने तक नियमों का पालन किया जाएगा।

तेजस्वी को सीएम चेहरा बनाने की संभावना प्रबल

इस बैठक के बाद साफ संकेत मिला है कि INDIA गठबंधन बिहार में एकजुट होकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। बैठक में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने पर भी सहमति बनती दिख रही है। हालांकि, डिप्टी सीएम के चेहरे पर सवाल पूछे जाने पर मुकेश साहनी ने मुस्कराते हुए कहा, और कौन? मैं ही हूं। इसके बाद वह मुस्कराते हुए तुरंत वहां से रवाना हो गए।

INDIA गठबंधन की चुनावी तैयारियां तेज

INDIA गठबंधन की यह लंबी बैठक बताती है कि विपक्ष अब बिहार चुनाव में नीतीश कुमार और एनडीए को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है। आने वाले दिनों में सीट शेयरिंग पर तस्वीर और साफ होने की संभावना है, जिसके बाद गठबंधन अपने साझा एजेंडे और सीट वितरण की घोषणा करेगा।