कैमरा लवर्स के लिए धमाका! OPPO Reno14 Series का फर्स्ट लुक आउट

OPPO ने हाल ही में अपनी नई सीरीज OPPO Reno14 सीरीज भारत में लॉन्च की है। इसके तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें OPPO Reno14 Pro 5G और Reno 14 5G शामिल हैं। इन दोनों फोन को ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है जो प्रीमियम और आकर्षक डिजाइन से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं और एक शानदार कैमरा चाहते हैं। इसके अलावा बिना पावरबैंक की चिंता किए दिनभर फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। OPPO Reno14 सीरीज के कैमरे में AI कैमरे मिलते हैं जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, 4K 60fps HDR वीडियो रिकॉर्डिंग के अलावा  कई सारे AI फीचर्स के साथ आते हैं। यदि आप ट्रेवल करने के शौकीन हैं तो आपके लिए ये फोन किसी शानदार तोहफे से कम नहीं हैं। आइए फर्स्ट इंप्रेशन में जानते हैं कि ये दोनों फोन पहली नजर में कैसे हैं…

सबसे पहले OPPO Reno14 5G की बात करें तो इस फोन में आपको 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसके साथ 93.4% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और आंखों की सुरक्षा के लिए एडैप्टिव ब्राइटनेस मिलती है। OPPO Reno14 Pro 5G के साथ 6.83 इंच की अल्ट्रा थीन AMOLED पैनल मिलता है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.6% है। दोनों फोन की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। 

दोनों फोन के साथ रिसाइकल एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम मिलता है। बॉडी में स्पॉन्ज बायोनिक कूशन और OPPO वेलवेट ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। यह फिनिश व्हाइट वेरियंट के लिए है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फोन की डिजाइन ऐसी दी गई है। खास बात यह है कि दोनों फोन को IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है तो फोन की ड्यूरेबलिटी को लेकर आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस बार बैक पैनल पर कैमरे के बंप को काफी पतला किया गया है। 

OPPO Reno14 5G को पर्ल व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में पेश किया गया है, जबकि OPPO Reno14 PRO को पर्ल व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे कलर में पेश किया गया है। दोनों की बॉडी पर एंटी फिंगरप्रिंट ग्लास है तो बॉडी पर उंगलियों के निशान नहीं आएंगे। यह फोन इंडस्ट्री का पहला ऐसा फोन है जिसमें बोल्ड और रिफ्लेक्टिव लुक के लिए लुमिनस लूप का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि यह सिर्फ ग्रीन वेरियंट के साथ मिलता है।
 
बैक पैनल पर सिंगल ग्लास का यूज किया गया है जिससे ग्रिपिंग अच्छी बनती है और लुक भी शानदार मिलता है। OPPO Reno14 5G का वजन 187 ग्राम है और यह 7.42mm पतला है तो इसे एक स्लिम और हल्का फोन कहा जा सकता है। वहीं OPPO Reno14 PRO 5G व्हाइट का कुल वजन 201 ग्राम है और फोन 7.58mm पतला है, जबकि टाइटेनियम ग्रे वेरियंट 7.48mm पतला है।

OPPO Reno14 सीरीज के कैमरे की बात करें तो दोनों फोन के साथ आपको AI कैमरा मिलता है। OPPO Reno14 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का है, दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड,  तीसरा लेंस 50MP का टेलीफोटो (3.5x zoom) और 50MP का एक है जो कि सेल्फी कैमरा है। Reno सीरीज में हमेशा से कई नए AI फीचर्स मौजूद रहे हैं। 

इस नई सीरीज के साथ कुछ नए फीचर पेस किए गए हैं जैसे AI Recompose और काफी फीचर्स को अपडेट किया गया है जैसे कि AI Flash Photography, AI Livephoto 2.0, AI Perfect Shot, और Best Face। ये फीचर्स खराब कंडीशन में भी अच्छी फोटो की गारंटी देते हैं। 

टेलीफोटो लेंस के साथ 3.5x का टेलीफोटो लॉसलेस जूम मिलना किसी तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि इसकी मदद से आप शानदार पोट्रेट फोटोग्राफी कर सकते हैं। आमतौर पर पोट्रेट के लिए क्लोजअप की जरूरत होती है लेकिन इसकी मदद से आप लॉन्ग डिस्टेंस सब्जेक्ट को भी क्लोजअप में कैप्चर कर सकते हैं। 

कैमरे के साथ आपको 4K HDR वीडियोग्राफी 60fps का सपोर्ट भी मिलता है। Reno14 में ये टेलीफोटो लेंस में मौजूद है यानी आप अपने इस पॉकेट साइज फोन से शानदार व्लॉगिंग भी कर सकते हैं। Reno14 Pro 5G की बात करें इसमें रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं। पहला लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 3.5x जूम मिलता है और उइसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मिलता है। दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का है जिसके सात भी OIS मिलता है और तीसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड का है जिसके साथ 116 डिग्री प्वाइंट ऑफ व्यू मिलता है। इसके साथ ऑटोफोकस भी है। फ्रंट में भी 50 मेगापिक्सल का है जो कि ऑटोफोकस के साथ आता है। बाकी सभी AI फीचर्स वही मिलेंगे जो OPPO Reno14 में हैं। दोनों फोन्स के साथ 120X AI जूम भी मिलता है। 

इस फोन के सभी लेंस यानी रियर और फ्रंट से आप 4K HDR वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं, यहां तक कि फ्रंट कैमरे से भी, तो कायदे से देखा जाए तो यह फोन आपका ट्रेवल पार्टनर है। फ्रंट कैमरे के साथ एक AI Vlog वॉयस एन्हांसर मिलता है जो कि शोरगुल वाले इलाके में भी न्वाइज रिडक्शन के साथ वीडियो रिकॉर्ड करता है। 

OPPO Reno14 5G के साथ MediaTek Dimensity 8350 है जो कि पहले के मुकाबले 20% बेहतर परफॉरमेंस देता है, 30% कम पावर का इस्तेमाल करता है। वहीं Reno14 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर है जो कि 41% बेहतर परफॉरमेंस, 44% कम पावर का इस्तेमाल का इस्तेमाल करता है। आपको बता दें कि Reno14 Pro 5G भारत का पहला फोन है जिसे Dimensity 8450 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। तो कुल मिलाकर कहें तो हेवी गेमिंग हो या लंबे समय तक वीडियो रिकॉर्डिंग या फिर मल्टी टास्किंग ही क्यों ना हो, आपका फोन सब संभाल लेगा।

हैंड्स ऑन में फोन में निराश नहीं किया। एक साथ कई सारे टैब्स ओपन करने भी फोन लैग नहीं करता है और एप तेजी से ओपन  होते हैं। दोनों फोन में नैनो डुअल ड्राइव कूलिंग सिस्टम वेपर चैंबर मिलता है जिसके साथ एयरोस्पेस ग्रेफाइट भी है जो कि फोन को फोन को किसी भी कंडीशन में गर्म नहीं होने देता है। बेहतर गेमिंग और मजबूत कनेक्टिविटी के लिए फोन में AI HyperBoost 2.0 और LinkBoost 3.0 जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। 

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15.0.2 मिलता है। इसके साथ Trinity इंजन मिलता है जो कि CPU और GPU को बेहतर तरीके से मैनेज करता है। फोन को 3 ColorOS अपडेट मिलेगा और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। Reno14 Series के साथ Gemini का भी सपोर्ट दिया गया है जो कि Notes और Calendar के साथ काम करेगा।

OPPO Reno14 5G में 6000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 80W SUPERVOOCTM चार्जिंग मिलती है जो कि महज 10 मिनट की चार्जिंग में 12.8 घंटे की कॉलिंग, 13.1 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 6.5 घंटे के वीडियो प्लेबैक की गारंटी देती है। तो मान लीजिए कि आपको किसी पार्टी में जाना है लेकिन फोन चार्ज नहीं है तो आप जितनी देर में तैयार होंगे, उससे पहले आपके फोन की बैटरी तैयार हो जाएगी। अब OPPO Reno 14 Pro 5G की बात करें तो इसमें 6200mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और इसके साथ भी 80W SUPERVOOCTM फास्ट चार्जिंग है जिसे लेकर 10 मिनट की चार्जिंग में 13.2 घंटे कॉलिंग, 14 घंटे म्यूजिक प्लेबैक, और 7 घंटे वीडियो प्लेबैक का दावा है। इसके साथ 50W AirVOOCTM वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। कुल मिलाकर कहें तो यदि इनमें से कोई भी फोन आपके पास है तो आपको बैटरी को लेकर टेंशन लेने की जरूरत है। आप चलते-फिरते भी चार्ज कर सकते हैं, हालांकि बैकअप इतना बढ़िया है कि इसकी जरूरत शायद ही आपको पड़ेगी।

पहली नजर में हम यही कह सकते हैं कि यदि आप 50 हजार रुपये से कम में किसी ऐसे स्टाइलिश और ड्यूरेबल स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसके साथ आपको शानदार टेलीफोटो लेंस वाला कैमरा मिले, 4k 60fps रिकॉर्डिंग हो और बड़ी बैटरी के साथ सुपरफास्ट चार्जिंग भी मिले तो फिर ये दोनों फोन आपके लिए बाजार में आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने बाजार के ट्रेंड को फॉलो करते हुए Gemini के अलावा कई सारे AI फीचर्स दिए हैं। बाकि हम जल्द ही फोन के डीटेल रिव्यू के साथ आपसे मिलते हैं।

Reno14 Pro 5G को दो वेरियंट में पेश किया गया है। 12GB+256GB की कीमत 49,999 रुपये है और  12GB+512GB वेरियंट की कीमत 54,999 रुपये है। Reno14 5G के 8GB+256GB वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है और 12GB+512GB की कीमत 42,999 रुपये है। OPPO Reno14 की बिक्री Amazon और Flipkart के अलावा मेनलाइन रिटेल स्टोर और OPPO E-store से शुरू हो चुकी है।