जबलपुर : शहर घूमने आए एक युवक के बैग से CISF के जवानों ने दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, युवक की गिरफ्तारी देख एयरपोर्ट पर यात्री दहशत में आ गए. सीआईएसएफ के मुताबिक यात्री शहडोल का रहने वाला है, जिसका नाम अतीक अहमद है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.
जबलपुर से बेंगलुरू जा रहा था यात्री
सीआईएसएफ के मुताबिक यह यात्री जबलपुर से बेंगलुरु की यात्रा करने जा रहा था.जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे पर आज जबलपुर से बेंगलुरु फ्लाइट में ये यात्री सफर करने वाला था तभी सीआईएसएफ को उसके सामान की स्कैनिंग में जिंदा कारतूस मिले.
बैग स्कैंनिंग में निकले कारतूस
सीआईएसएफ ने तुरंत यात्री को हिरासत में लेकर पछताछ शुरू कर दी और इसकी सूचना जबलपुर की खमरिया थाना पुलिस को.जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने बताया, '' चार यात्री एक साथ जबलपुर से बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाले थे, तभी एक यात्री अतीक अहमद के सामान में दो जिंदा कारतूस मिले हैं. ये दोनों कारतूस किसी बड़ी बंदूक के हैं. अतीक अहमद शहडोल का रहने वाला है. अब इनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह इन कारतूसों को अपने साथ क्यों ले जा रहा था. हवाई जहाज में बंदूक का कारतूस लेकर चलना गैरकानूनी है.''
जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
जबलपुर में इसके पहले 9 जुलाई को एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी से भरा हुआ एक ईमेल मिला था, जिसके बाद पूरे एयरपोर्ट को 3 घंटे तक बंद किया गया था. पुलिस ने तब एयरपोर्ट खाली करके चप्पे-चप्पे की जांच की थी.
30 जून को भी ऐसा ही धमकी भरा एक ईमेल भारत के 40 एयरपोर्ट को भेजा गया था, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस धमकी के बाद भी एयरपोर्ट को खाली करके उसकी सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई थी और एयरपोर्ट के आसपास हर चीज को चेक किया गया था.