अपूर्व लाखिया निर्देशित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ में सलमान खान एक ऑर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 में गलवां घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है। हाल ही में बातचीत में सलमान खान ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की। साथ ही इस रोल के लिए अपने एफर्ट पर भी बात की है।
टफ ट्रेनिंग पर सलमान खान का फोकस
सलमान खान कहते हैं, ‘फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ का किरदार फिजिकली (शारीरिक तौर पर) मेरे लिए चैलेंजिंग है। हर दिन यह और भी मुश्किल होता जा रहा है। मुझे ट्रेनिंग के लिए ज्यादा समय देना होगा। पहले मैं इस फिल्म के लिए एक या दो हफ्ते में ट्रेनिंग लेता था। अब मैं रनिंग कर रहा हूं, किक बॉक्सिंग कर रहा हूं। यह सब फिल्म के लिए करना जरूरी है।’
सलमान खान आगे कहते हैं, ‘जब मैं फिल्म 'सिकंदर' कर रहा था तो उसका एक्शन अलग था, वह किरदार अलग था। लेकिन ‘बैटल ऑफ गलवां’ का रोल फिजिकली अलग है, मुश्किल है। इसके लिए मुझे लद्दाख के ऊंचे पहाड़ों पर और ठंडे पानी में शूटिंग भी करनी है, जो कि एक चैलेंजिंग काम है।’
कब शुरू हो रही शूटिंग
फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ को लेकर सलमान खान काफी एक्साइटेड हैं। सलमान खान कहते हैं, ‘जब मैं फिल्म साइन कर रहा था, तो मुझे लगा कि यह कमाल की कहानी है लेकिन यह एक बहुत ही मुश्किल फिल्म है। मुझे लद्दाख में 20 दिन शूटिंग करनी है। हम इसी महीने शूटिंग शुरू करेंगे।’ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ अगले साल जनवरी या जून में रिलीज हो सकती है। सलमान खान का कहना है कि यह फिल्म जनवरी में रिलीज होगी।
बजरंगी भाईजान 2 को लेकर दिया अपडेट
इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के दूसरे सीजन के प्रेस इवेंट में सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर भी अपडेट दिया है। वह कहते हैं, ‘मुझे फिल्म ‘बजरंगी भाईजान ’ पसंद आई थी। नई फिल्म में भी इमोशनल एंगल वैसा ही होगा लेकिन यह कहानी अलग होगी।’ बताते चलें क आज यानी गुरुवार को सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को 10 साल पूरे हो चुके हैं।