श्रावण मास भगवान शिव को सबसे प्रिय है. शास्त्रों के अनुसार, इस महीने भोलेनाथ अपने परिवार के साथ पृथ्वी पर विचरण करने आते हैं. इसी वजह से इस पूरे महीने भगवान शिव से जुड़ी तमाम धार्मिक यात्राएं होती हैं. लोग पूरे माह मंदिरों में शिवलिंग पर जल अर्पित कर महादेव का नाम स्मरण करते हैं. श्रावण मास में पड़ने वाले हर सोमवार का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि यह भोलेनाथ का प्रिय मास होता है. इस माह में शिवभक्त विधिपूर्वक व्रत रखकर महादेव की आराधना करते हैं. कई बार लोग जाने-अनजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे सोमवार का व्रत टूट जाता है. कि अगर सावन सोमवार का व्रत गलती से टूट जाए, तो क्या करें.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन में सोमवार का व्रत करने से मानसिक शांति मिलती है, रोग दूर होते हैं और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. इसके अलावा सावन सोमवार व्रत करने से विवाहित महिलाओं के वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और प्रेम बना रहता है, वहीं कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
गलती से टूट जाए व्रत तो क्या करें?
क्षमा याचना- सावन सोमवार का व्रत अगर गलती से टूट जाए, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके लिए आपको भगवान शिव से क्षमा मांगनी चाहिए और आगे ऐसा नहीं होगा, इस बात की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए. साथ ही भगवान शिव से क्षमा मांगकर फिर से व्रत को रख सकते हैं या फिर अगले सोमवार का व्रत विधि-विधान से कर सकते हैं.
हवन- इसके अलावा सावन सोमवार का व्रत टूटने पर घर में छोटा सा हवन करिए. इससे भी आपको लाभ मिलता है. जब आपका व्रत टूट जाए, तो आप अगले सोमवार को प्रायश्चित व्रत रखकर इससे मुक्ति पा सकते हैं.
मंत्र का जाप- शिव पुराण के अनुसार, अगर सावन सोमवार का व्रत गलती से टूट जाए, तो महामृत्युंजय मंत्र का जप करके आप प्रायश्चित कर सकते हैं. यह विशेष लाभकारी माना गया है.
गरीबों की सेवा- सावन में सोमवार का व्रत टूटने पर गरीबों को भोजन कराना या दान करना भी शुभ फलदायी माना जाता है. आप इस उपाय को करके भी प्रायश्चित कर सकते हैं.