मांसाहार के विरोध में KFC बंद करवाया, प्रदर्शनकारियों पर FIR दर्ज

सावन के पावन महीने में मांसाहार को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध तेज हो गया है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम के वसुंधरा इलाके में खुली एक केएफसी ब्रांच को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने “हर हर महादेव” और “जय श्री राम” के नारों के साथ जबरन बंद करवा दिया था. इसी के साथ, इलाके के मशहूर नजीर रेस्टोरेंट के बाहर भी संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि कांवड़ मार्ग के पास स्थित इन मांसाहारी रेस्टोरेंट को सावन के महीने में बंद रखा जाए.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है. यहां वसुंधरा में एक केएफसी ब्रांच के सामने हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि सावन में कांवड़ मार्ग के पास स्थित इन मांसाहारी रेस्टोरेंट को बंद कराया जाए. इससे कांवड़ियों को दिक्कत होती है. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

हिंदू संगठनों ने किया विरोध
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज की है. प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोपरि है और किसी को भी अवैध तरीके से दुकान बंद कराने की अनुमति नहीं दी जा सकती. हर साल सावन के दौरान हिंदू श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में भाग लेते हैं. इस दौरान कुछ संगठन मांग करते हैं कि धार्मिक आस्था के सम्मान में मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाए. विशेषकर उन मार्गों के आसपास जहां से कांवड़ यात्रा गुजरती है.

विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
एसीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के इंदिरापुरम में बीते दिन कुछ लड़कों के द्वारा एक फूड आउटलेट पर हंगामा मचाकर उसको बंद कराए जाने का प्रकरण संज्ञान में आया था. इसमें तत्काल ही मौके पर पुलिस द्वारा पहुंच कर उन्हें वहां से हटाया गया था और फूड आउटलेट को सुचारू रूप से चलवाया गया था. मामले का संज्ञान लेते हुए कल ही थाना इंदिरापुरम पर घटना के संबंध में एक अभियोग पंजीकृत किया गया है. इन सभी लड़कों को चिन्हित किया जा रहा है. पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर इस प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.