गोवा में टूरिज़्म का नया रिकॉर्ड: 54 लाख सैलानी पहुंचे; अपरश कुमार सिंह बने तेलंगाना HC के चीफ जस्टिस

जनवरी से जून 2025 तक गोवा में 54.55 लाख पर्यटक आए, जिनमें 51.84 लाख भारतीय और 2.71 लाख विदेशी थे। जनवरी में सबसे ज्यादा 10.56 लाख पर्यटक पहुंचे। पर्यटन विभाग ने बताया कि यह रिकॉर्ड पर्यटन विभाग की नई रणनीतियों, जैसे 'रीजनरेटिव टूरिज्म', बेहतर प्रचार, और अंतरराष्ट्रीय मेलों में भागीदारी की वजह से संभव हुआ है। गोवा अब सिर्फ समुद्र तटों के लिए नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और प्राकृतिक अनुभवों के लिए भी प्रसिद्ध हो रहा है।

मेघालय में छात्रा की हत्या से हड़कंप

मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले के एक गांव में दिनदहाड़े एक स्कूली छात्रा की हत्या कर दी गई। विलियमनगर के पास सामगोंग गांव में हमलावर ने सार्वजनिक रूप से किशोरी पर कुल्हाड़ी से हमला किया। उन्होंने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए विलियमनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।

स्कूल में छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

तेलंगाना के निजामाबाद क्षेत्र के अरमूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गुरुकुल स्कूल में एक 17 वर्षीय छात्र ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने कहा कि छात्र के माता-पिता को सूचित किया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हम फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।

भ्रष्टाचार के आरोप में बीएसएफ कर्मचारी पकड़ा

सीबीआई ने बीएसएफ के सहायक लेखा अधिकारी को एक ठेकेदार से कथित तौर पर 40,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बताया कि लोक लेखा कार्यालय में कार्यरत धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने ठेकेदार के लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। वह कुल बिल का 15-20 प्रतिशत मांग रहा था, जो करीब दो लाख रुपये बैठता है। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा कि बातचीत के बाद आरोपी एएओ और अन्य अज्ञात व्यक्ति शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये की रिश्वत राशि स्वीकार करने पर सहमत हुए। सीबीआई ने 18 जुलाई को जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 40,000 रुपये की रिश्वत राशि स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

छठी रिजर्व बटालियन के गठन को अरुणाचल कैबिनेट की मंजूरी

अरुणाचल प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को छठी भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) के गठन को मंजूरी दे दी। यह निर्णय शुक्रवार को ईटानगर में मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन से लगती है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रदेश में वर्तमान में दो राज्य सशस्त्र पुलिस बटालियन (पहला एएपीबीएन और दूसरा एएपीबीएन) और पांच आईआर बटालियन हैं। एक नई बटालियन- 6वीं भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) के शामिल होने से पुलिस क्षमता में वृद्धि होगी। सार्वजनिक सुरक्षा में सुधार होगा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) पर निर्भरता कम होगी। इससे राज्य के योग्य स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

तेलंगाना फार्मा संयंत्र विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 46 हुई

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज के फार्मा संयंत्र में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। मरने वाो का अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज से शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक, 30 जून को हुए विस्फोट में घायल हुए व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस भयानक हादसे में घायल हुए आठ लोगों का अलग-अलगअस्पतालों में इलाज चल रहा है। आठ लोग अभी भी लापता हैं। जिला प्रशासन ने लापता लोगों के बारे में आगे की कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को एक रिपोर्ट पहले ही भेज दी है।
 
एमए बेबी ने राहुल गांधी की माकपा और आरएसएस की तुलना पर नाराजगी जताई

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी माकपा के वरिष्ठ नेता एमए बेबी ने शुक्रवार को राहुल गांधी की उस बात की आलोचना की, जिसमें उन्होंने माकपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना की थी। इंडिया ब्लॉक की बैठक से ठीक एक दिन पहले एमए बेबी ने तीखा जवाब दिया और राहुल गांधी को याद दिलाया कि 2004 में कांग्रेस की सरकार वामपंथी दलों की मदद के बिना नहीं बन सकती थी। एमए बेबी ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को केरल और भारत में माकपा और आरएसएस की भूमिका की सही समझ नहीं है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को केरल के कोट्टायम में कहा था कि वह वैचारिक रूप से आरएसएस और माकपा दोनों से लड़ते हैं, लेकिन उन्हें इन दोनों संगठनों से सबसे बड़ी शिकायत यह है कि ये आम लोगों की भावनाओं की कद्र नहीं करते।

बंगाल सीआईडी ने ठगी के आरोप में गुजरात से तीन लोगों को गिरफ्तार किया

पश्चिम बंगाल सीआईडी ने तीन लोगों को गुजरात से गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने सिलीगुड़ी के रहने वाले एक व्यक्ति से ज्यादा मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये ठगे। सीआईडी के एक अधिकारी ने बताया कि इन तीनों को बुधवार को गुजरात के सूरत शहर से पकड़ा गया। सिलीगुड़ी के राजेश जायसवाल नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसने एक ऑनलाइन वेबसाइट पर ज्यादा रिटर्न के लालच में निवेश किया और उसे 47.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ। अधिकारी ने कहा, 'इन आरोपियों ने एक नकली वेबसाइट बनाई और अलग-अलग देशों के फर्जी मोबाइल नंबरों से व्हाट्सएप पर राजेश जायसवाल से संपर्क किया। उन्होंने ज्यादा मुनाफे का झूठा वादा करके उसे पैसे लगाने के लिए मना लिया।' अब इन तीनों को पश्चिम बंगाल लाया जा रहा है और सिलीगुड़ी की अदालत में पेश किया जाएगा।

राउडी-शीटर हत्याकांड: कर्नाटक हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा 

कर्नाटक हाईकोर्ट ने शुक्रवार को बीजेपी विधायक बिरथी बसवराज को आदेश दिया है कि वह 19 जुलाई को सुबह 11:30 बजे अधिकारियों के सामने पूछताछ के लिए पेश हों। यह मामला एक राउडी-शीटर की हत्या से जुड़ा है। कोर्ट ने कहा है कि जांच भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 35 के मुताबिक होनी चाहिए। यह मामला शिवप्रकाश उर्फ बिकलू शिवू की हत्या से जुड़ा है, जो मंगलवार रात बंगलूरू के भारती नगर इलाके में मारे गए थे। एफआईआर में बसवराज को पांचवां आरोपी बताया गया है। लेकिन बसवराज का कहना है कि उनके खिलाफ केस बिना किसी ठोस वजह के दर्ज किया गया है, इसलिए उन्होंने कोर्ट से एफआईआर को रद्द करने की मांग की है।

जाति-धर्म के मुद्दों पर एकजुट हो रहे लोग, यही द्रविड़म है: कनिमोझी

डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि आजकल नई समस्याएं पैदा हो रही हैं, लेकिन जाति और धर्म के मुद्दों पर लोग एकजुट हो रहे हैं, और यही द्रविड़ विचारधारा (द्रविड़म) है। हमें इस विचारधारा को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए और उन्हें इसके बारे में सिखाना चाहिए। सबसे पहले हमें खुद द्रविड़वाद को समझना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अलग राय की परवाह किए बिना हमें यह समझना होगा कि किन लोगों का ख्याल रखना जरूरी है और किनका भला करना है।

अब आईआईटी खड़गपुर में फंदे पर लटका मिला छात्र, इस साल अब तक 4 मामले

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर परिसर में शुक्रवार को बीटेक चौथे वर्ष का छात्र हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला। जनवरी से अब तक परिसर में अप्राकृतिक मौत का यह चौथा मामला है। मृतक की पहचान मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र 21 वर्षीय रीतम मंडल के रूप में हुई, जो राजेंद्र प्रसाद (आरपी) छात्रावास में रह रहा था। उसके छात्रावासी साथी ने बताया कि कोलकाता का रहने वाला यह छात्र बृहस्पतिवार रात को भोजन करने के बाद कमरे में चला गया था। उसके व्यवहार में असामान्यता नहीं थी। संस्थान के अधिकारी ने बताया कि जब बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी जवाब नहीं मिला तो सुबह कैंपस स्थित चौकी पर तैनात पुलिस ने दोपहर 12 बजे दरवाजा तोड़ा और उसे फंदे से लटका पाया। छात्र के परिवार को सूचना दे दी गई है। बता दें, 12 जनवरी को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष का छात्र शॉन मलिक हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका पाया गया था। 

ओडिशा के निजी कॉलेज में लगी आग, 65 लोगों को बचाया

ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को आग लग गई। वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र माझी ने बताया कि आग से कई छात्रों सहित 60 से अधिक लोगों को अग्निशमन कर्मियों ने बचा लिया। हादसा कॉलेज के ऑडिटोरियम की दूसरी मंजिल में प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुआ। अग्निशमन दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बहुमंजिला इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला। माझी ने कहा, आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

प. बंगाल : साइबर ठगी मामले में नौ को उम्रकैद

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की एक अदालत ने शुक्रवार को एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह के नौ सदस्यों को उम्रकैद की सजा सुनाई। उन पर एक वैज्ञानिक से करीब एक करोड़ रुपये की उगाही करने का दोष साबित हुआ। दोषियों में चार महाराष्ट्र, तीन हरियाणा और दो गुजरात से हैं। उन्होंने एक सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक से करीब एक करोड़ रुपये ठगे। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस. सरकार ने सभी नौ दोषियों को उम्रकैद की सजा दी। अदालत ने उन्हें बृहस्पतिवार को बीएनएस और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया था। पीड़ित ने पिछले साल 6 नवंबर को कल्याणी के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी। पीड़ित ने बताया कि धोखेबाजों ने खुद को अधिकारियों के रूप में प्रस्तुत कर डिजिटल अरेस्ट के जरिये उनसे विभिन्न बैंक खातों में करीब एक करोड़ रुपये ट्रांसफर करवाए।

बिहार दौरे पर पीएम मोदी स्वामी शक्ति शरणानंद से मिलने पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के अपने दौरे के दौरान स्वामी शक्ति शरणानंद जी महाराज से मुलाकात की। मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करने के कुछ समय बाद पीएम ने सोशल मीडिया पर स्वामी शक्ति महाराज के साथ अपनी तस्वीर साझा की। पीएम ने महाराज का गर्मजोशी से भरी मुलाकात, स्नेह और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका व्यक्तित्व ओज से भरा है और वाणी आध्यात्मिकता से ओतप्रोत है।

हैदराबाद में बारिश के बाद जलभराव

देश के कई हिस्सों में मानसून के प्रभाव से मूसलाधार बारिश की खबरें आ रही हैं। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शुक्रवार को हुई बारिश आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव हो गया। हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (HYDRAA) के मुताबिक जलभराव से प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को नावों के जरिये सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी संबंधित एजेंसियों, पुलिस और बिजली विभाग को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने हाइड्रा, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। बारिश के कारण संतोष नगर, मदन्नापेट, सिकंदराबाद और शहर के अन्य इलाकों में यातायात बाधित हुआ।

भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप 2025 में आएगी: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश में पहली घरेलू स्तर पर निर्मित सेमीकंडक्टर चिप इस साल जारी होने की उम्मीद है। केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के 85वें स्थापना दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर उद्योग में एक महत्वपूर्ण वैश्विक खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर है। कुछ सबसे जटिल चिप्स हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, गुरुग्राम और चेन्नई जैसे शहरों में डिजाइन किए जाते हैं। अब हम सेमीकंडक्टर चिप्स का निर्माण शुरू कर रहे हैं। हमने पहले ही छह सेमीकंडक्टर संयंत्रों को मंजूरी दे दी है। उनका निर्माण कार्य चल रहा है। 2025 में हमारे पास पहली मेड इन इंडिया चिप होगी। भारत एआई मिशन के तहत मुफ्त डाटासेट और अन्य सामग्री अपलोड की जा रही है। लगभग दस लाख लोगों को एआई के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भारत 2047 तक दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।

मिजोरम- हेरोइन की तस्करी के आरोप में मणिपुर के शख्स को 14 साल की सजा

मिजोरम के कोलासिब जिले की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने मणिपुर के चुराचांदपुर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश आर वनलालेना की अदालत ने शुक्रवार को चुराचांदपुर के सैकोट इलाके के निवासी सेखोलेन कोंगसाई को 1.74 किलोग्राम हेरोइन रखने के आरोप में दोषी ठहराया और उसे 14 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।

उन्होंने बताया कि खोंगसाई पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है और जुर्माना न भरने पर उसे छह महीने की अतिरिक्त कैद की सजा काटनी होगी। अधिकारी ने बताया कि न्यायाधीश ने पर्याप्त सबूतों के अभाव में खोंगसाई के साथ गिरफ्तार किए गए तीन सह-आरोपियों को बरी कर दिया। खोंगसाई और तीन अन्य को कोलासिब जिला पुलिस ने 21 अगस्त, 2023 को कोलासिब शहर के पास थिंगडॉल गाँव में मणिपुर से एक अपंजीकृत कार में हेरोइन ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। शुरुआत में, उसके पास 1.64 किलोग्राम हेरोइन पाई गई।

मणिपुर के पूर्व CM बोले- पूर्वोत्तर में ड्रग नेटवर्क देश के लिए खतरा

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय ड्रग तस्करी नेटवर्क को देश के लिए गंभीर खतरा बताया। उन्होंने मिजोरम में असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा ₹36.79 करोड़ की ड्रग जब्ती की सराहना की। बीरेन सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में मणिपुर में ड्रग्स और अफीम की खेती के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था, जिसे अब और तेज करने की जरूरत है।

केरल में भारी बारिश, पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी

केरल के पांच जिलों – मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड – में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 20 सेमी से ज्यादा बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। कोझिकोड में अकेले ₹44 करोड़ की फसल बर्बाद हो चुकी है। प्रशासन ने उच्च इलाकों और जलाशयों के पास रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की तैयारी की है।

अपरश कुमार सिंह बने तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

न्यायमूर्ति अपरश कुमार सिंह ने 19 जुलाई को तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। वे इससे पहले त्रिपुरा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। समारोह में राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने उन्हें शपथ दिलाई। सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की है और पहले झारखंड हाई कोर्ट में न्यायाधीश रह चुके हैं।

CDS चौहान ने DSSC तमिलनाडु में छात्रों को संबोधित किया

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) का दौरा किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर व्याख्यान दिया और तीनों सेनाओं के तालमेल को जरूरी बताया। उन्होंने ‘आत्मनिर्भरता’ और सैन्य सुधारों पर जोर दिया। इस दौरान कॉलेज में चल रहे 81वें स्टाफ कोर्स के 500 छात्रों से भी बातचीत की, जिनमें 35 देशों के 45 विदेशी अधिकारी शामिल हैं।