नई दिल्ली, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है और देश की सैन्य तैयारी 24 घंटे और पूरे वर्ष यानी 365 दिन बहुत उच्च स्तर पर बनी रहनी चाहिए। राजधानी दिल्ली के सुब्रतो पार्क में आयोजित एक रक्षा संगोष्ठी में अपने संबोधन में उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में सेना को सूचना योद्धाओं, प्रौद्योगिकी योद्धाओं और विद्वान योद्धाओं की भी जरूरत होगी। सीडीएस ने कहा कि और युद्ध के इस बदलते परिदृश्य में भविष्य के सैनिक को सूचना, तकनीक और विद्वान योद्धाओं तीनों का मिश्रण होना आवश्यक होगा। सीडीएस ने कहा कि युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता है और किसी भी सेना को लगातार सतर्क रहना चाहिए और उच्च स्तर की तैयारी बनाए रखनी चाहिए।
जनरल चौहान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर इसका एक उदाहरण है, जो अभी भी जारी है। हमारी तैयारी का स्तर बहुत ऊंचा होना चाहिए, चौबीसों घंटे, पूरे साल। भारत ने सात मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था और पाकिस्तान तथा पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कई आतंकी ढांचों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ हमले किए और उसके बाद भारत द्वारा किए गए सभी जवाबी हमले भी ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही किए गए। 10 मई की शाम को एक समझौते पर पहुंचने के बाद दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच सैन्य संघर्ष रुक गया। सीडीएस ने ‘शास्त्र’ (युद्ध) और ‘शास्त्र’ (ज्ञान प्रणाली) दोनों के बारे में सीखने के महत्त्व पर भी जोर दिया।