PM मोदी मालदीव के स्वतंत्रता दिवस में होंगे शामिल, जानिए 150 साल में कैसे बदला देश का धार्मिक स्वरूप

PM Modi Visit Maldives: पीएम नरेंद्र मोदी मालदीव के दौरे पर हैं। मोदी आज मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों (India Maldives Relation) की स्थापना के 60 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया जाएगा। दरअसल, मालदीव को साल 1965 में ब्रिटिश शासन से पूर्ण स्वतंत्रता मिली थी। 1887 से लेकर 1965 तक मालदीव की विदेश नीति और रक्षा ब्रिटिश कंट्रोल में थी। भारत ने सबसे पहले मालदीव को मान्यता दी।

भारत और मालदीव ने किया समझौता

पीएम मोदी के मालदीव दौरे के दौरान भारत और मालदीव के बीच कर्ज, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA), मत्स्य पालन और वॉटर कृषि, डिजिटल परिवर्तन, फार्माकॉपिया और UPI समेत कुल 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने माले में रक्षा मंत्रालय के नए भवन का उद्घाटन किया।