मुंबई : मुंबई में अभिनेत्री रुचि गुज्जर ने एक शो की स्क्रीनिंग के दौरान निर्माता-निर्देशक मान सिंह को चप्पल से मारा। साथ ही वह भड़कती हुई नजर आ रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने निर्माता पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया है। जानिए क्या है पूरी घटना और वायरल वीडियो।
चिल्लाते हुए नजर आईं एक्ट्रेस
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुंबई के एक थिएटर में 'सो लॉन्ग वैली' की स्क्रीनिंग के दौरान का है, जिसमें एक्ट्रेस रुचि गुज्जर निर्माताओं से बहस करते हुए चिल्लाती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके बाद वह अपना आपा खो बैठती हैं और निर्माता मान सिंह पर चप्पल से हमला कर देती हैं। इसके अलावा वीडियो में देखा गया कि अभिनेत्री के समर्थक निर्माता के आगामी प्रोजक्ट का पोस्टर लिए हुए दिख रही हैं, जिसपर लाल क्रॉस का निशान भी बना है। वहीं कुछ पोस्टरों में, निर्माताओं को गधों पर बैठे हुए दिखाया गया है। यह बताता है कि एक्ट्रेस वहां विरोध के इरादे से पहुंची थीं।
अभिनेत्री ने निर्माता पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप
अभिनेत्री रुचि गुज्जर ने ओशिवारा पुलिस थाने में निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। अभिनेत्री ने दावा किया है कि ये पैसे उन्होंने करण चौहान की कंपनी के स्टूडियोज के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे।
कैसे शुरू हुआ पूरा मामला?
यह पूरा मामला साल 2023 से शुरू हुआ, जब रुचि गुज्जर की मुलाकात करण सिंह चौहान से हुई। एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए बताया कि करण ने उन्हें नाजिया शेख नाम की एक महिला से मिलवाया और दावा किया कि वह सोनी टीवी में काम करती हैं और उनके प्रस्तावित सीरियल को मंजूरी देंगी। साथ ही निर्माता ने अपने आगामी प्रोजेक्ट में एक्ट्रेस को सह-निर्माता के रूप में जोड़ने की बात कही। इसके बाद करण ने एक्ट्रेस से सीरियल मेकिंग के लिए पैसे की मांग की और अभिनेत्री ने कई किस्तों में कुल 25 लाख रुपये दे दिए। हालांकि, जब एक्ट्रेस को सीरियल निर्माण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तो रुचि ने उस महिला से बातचीत की, तो उसने बताया कि वह किसी प्रोजेक्ट में शामिल नहीं है। इसके बाद एक्ट्रेस को ये सब धोखाधड़ी का मामला लगा और उन्होंने इसपर कार्यवाही शुरू कर दी।
कौन हैं रुचि गुज्जर?
रुचि गुज्जर साल 2023 में मिस हरियाणा रह चुकी हैं। वे एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। ग्लैमर से परे रुचि गुज्जर भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं। रुचि ने जयपुर के महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद अभिनय की दुनिया में करियर बनाने का सपना पूरा करने के लिए वे मुंबई आ गईं। कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने ड्रेस की वजह से रुचि गुज्जर सुर्खियों में आई थीं।