कवर्धा जिला अस्पताल में 4.50 करोड़ का अत्याधुनिक CT स्कैन यूनिट स्थापित, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

Kawardha : कबीरधाम जिला मुख्यालय कवर्धा के जिला अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की सुविधा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा का लोकार्पण शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विधिवत सीटी स्कैन यूनिट का उद्घाटन किया।

यह सुविधा कबीरधाम जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। सीटी स्कैन यूनिट लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित की गई है, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है। पहले मरीजों को रायपुर, बिलासपुर या दुर्ग-भिलाई जैसे बड़े शहर जाना पड़ता था या फिर शहर के ही निजी जांच केंद्रों पर महंगी जांच करवानी पड़ती थी। अब जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध होने से सभी वर्ग के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

सीटी स्कैन यूनिट के उद्घाटन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने का कार्य किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री शर्मा की सक्रियता और सजगता से कबीरधाम जैसे जिले में भी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य संसाधनों का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन यूनिट शुरू होने से अब मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय की बचत और खर्च में भारी राहत मिलेगी।

मरीज के परिजनों के विश्राम के लिए भवन

इस दौरान उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि जिले में लंबे समय से सीटी स्कैन मशीन की आवश्यकता थी, जिसको प्राथमिकता से पूरा करते हुए साढ़े 4 करोड़ की लागत से स्थापित कर लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि कवर्धा में एक साथ 38 डॉक्टरों की पदस्थापना की गई है और सभी ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। सभी डॉक्टर सेवा भाव से कार्य करते हैं। यह स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के सामने मरीजों के परिजनों के विश्राम के लिए भवन का निर्माण किया गया है, जहां मरीज के परिजन रुकते हैं।

मेडिकल कॉलेज आगामी सत्र से

कवर्धा में 220 बिस्तरों के अस्पताल के साथ 50 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज आगामी सत्र से प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए 3.25 करोड़ रुपए की लागत से भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। टेंडर हो चुका है और भवन निर्माण के पहले ही कॉलेज की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी।

वनांचल में सोनोग्राफी

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वनांचल क्षेत्रों में सोनोग्राफी सुविधा भी शुरू की गई है जिससे अब तक 717 महिलाओं की जांच की जा चुकी है। महिलाओं को अब कवर्धा आने की जरूरत नहीं पड़ रही, यह सुविधा गांवों में ही उपलब्ध हो रही है। उदयाचल संस्था द्वारा संचालित मोबाइल नेत्र जांच वैन के बारे में उन्होंने बताया कि इसका शुभारंभ किया गया है।

यह वेन तरेगांव, रेंगाखर, कुकदूर, बोक्करखार जैसे दुर्गम क्षेत्रों में जाकर मोतियाबिंद की पहचान और इलाज कर रही है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कैंसर की रोकथाम के लिए बालकों से संवाद कर नियमित कैंप आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने समाज से टीबी के खिलाफ लड़ाई में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील करते हुए कहा कि निश्चय मित्र बनें और टीबी मरीजों के साथ खड़े रहें। यह लड़ाई सामूहिक प्रयास से ही जीती जा सकती है।