होटल में प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ी पत्नी, अब पति को ही दे रही जान से मारने की धमकी!

हापुड़ : यूपी के हापुड़ स्थित सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होटल में गुरुवार को प्रेमी के साथ पकड़ी गई प्रेमिका के पति ने एसपी कार्यालय पहुंचकर जान की गुहार लगाई है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी शरीर के टुकड़े कर नील ड्रम में भर देगी।

पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को नग्न अवस्था में पकड़ा 

हरियाणा के फरीदाबाद निवासी युवक का निकाह गढ़ निवासी युवती से हुआ था। पति के अनुसार गुरुवार को पत्नी मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन शक होने पर पति अन्य रिश्तेदारों के साथ पीछा करते हुए एक होटल में पहुंचा था। जहां परिजनों ने पत्नी को नग्न अवस्था में दोनों को एक कमरे में पकड़ लिया। पत्नी के प्रेमी को परिजनों ने सड़क पर नंगा दौड़ाया था।

मुझे मेरी पत्नी से जान का खतरा

पत्नी की बेवफाई से आहत पति शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचा और बताया कि पत्नी अब उसे ड्रम में पैक करके ठिकाने लगवा देगी। उसकी जान खतरे में है। पति ने शिकायत की कि पत्नी न सिर्फ धोखा दे रही है, बल्कि उसकी जान को भी खतरा है। उसने सुरक्षा की गुहार लगाई और प्रेमी व पत्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। 

पुलिस का बयान

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पति ने महिला की शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। महिला ने भी होटल में साथ पकड़े गए युवक के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

वारदात की पूरी कहानी 

गढ़ चौपला के मोहल्ले में रहने वाली महिला का अपने पति से विवाद चल रहा है, जिसको लेकर उसने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई हुई है। पत्नी का चाल-चलन और गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर पति द्वारा कई दिनों से सुरागरसी की जा रही थी। गुरुवार की दोपहर को पत्नी के सिंभावली क्षेत्र के एक होटल में पहुंचने की भनक लगते ही पति अपने परिजन और रिश्तेदारों को लेकर वहां पहुंच गया। जैसे ही उसने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर का मंजर देखते ही उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। 

हाईवे पर नग्न दौड़ा प्रेमी

पत्नी गढ़ चौपला पर रहने वाले अपने आशिक के साथ रंगरलिया मना रही थी। पति और उसके परिजनों को देख पत्नी बाथरूम में घुस गई। प्रेमी को दबोचने का प्रयास किया गया तो वह कपड़ों के बिना ही नग्न हालत में उनके चंगुल से छूट कर भाग निकला। जो होटल के कमरे से निकलकर सीढ़ियों से उतरता हुआ बिना कपड़ों के ही हाईवे पर दौड़ने लगा।

वायरल हुआ भागने का वीडियो

इस दौरान महिला का पति और परिजन उसका पीछा करते हुए वीडियो भी बनाते रहे। अति व्यस्तम नेशनल हाईवे की सर्विस रोड से होकर जंगल में खड़ी फसलों की तरफ भाग रहे युवक को नग्न हालत में देख राहगीरों की भीड़ भी हैरत में पड़ गई। संबंधित घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।