हरियाली तीज पर राशि अनुसार करें दान, महादेव के साथ पितरों का भी मिलेगा आशीर्वाद

27 जुलाई दिन रविवार को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है, यह पर्व हर वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. सावन के झूले, हरे रंग की चूड़ियां, मेंहदी की महक और भगवान शिव-पार्वती की पूजा हरियाली तीज का त्यौहार हर महिला के जीवन में खास होता है. हरियाली तीज का व्रत मुख्यतः सौभाग्य, प्रेम और पति की दीर्घायु के लिए किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन अगर अपनी राशि के अनुसार दान किया जाए, तो जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन तेजी से होता है और महादेव व पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, हरियाली तीज के दिन राशि अनुसार दान करने से महादेव की कृपा से सभी ग्रहों का शुभ प्रभाव भी मिलता है. आइए जानते हैं हरियाली तीज पर राशि अनुसार क्या दान करें…
हरियाली तीज 2025 पर राशि अनुसार दान (Hariyali Teej 2025 Rashi Anusar Daan)
मेष राशि
मेष राशि के स्वामी ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह हैं इसलिए मेष राशि वाले हरियाली तीज पर मसूर की दाल, लाल वस्त्र, तांबे के बर्तन का दान करें. ऐसा करने से क्रोध शांत होगा और वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ेगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के स्वामी भौतिक सुख सुविधा के स्वामी शुक्र ग्रह हैं इसलिए वृषभ राशि वाले हरियाली तीज पर सफेद मिठाई, चांदी के सिक्के, और गाय को भोजन का दान करें, ऐसा करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होगी और पितरों की भी कृपा मिलेगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह हैं इसलिए मिथुन राशि वाले हरियाली तीज पर मिथुन राशि वाले हरे वस्त्र, मूंग की दाल, कलम-कागज का दान करें, ऐसा करने से पढ़ाई और बुद्धि से जुड़े कामों में सफलता मिलेगी. साथ ही कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होगी.

कर्क राशि
कर्क राशि के स्वामी मन व माता के कारक ग्रह चंद्र देव हैं इसलिए कर्क राशि वाले हरियाली तीज पर दूध, चावल और सफेद वस्त्र का दान करें. ऐसा करने से मानसिक शांति और पारिवारिक सुख मिलेगा. साथ ही पितरों के आशीर्वाद से आपके सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे.
सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्यदेव हैं इसलिए सिंह राशि वाले हरियाली तीज पर गुड़, गेहूं, पीले कपड़े, सोना आदि का दान करें. ऐसा करने से सूर्यदेव की कृपा से आत्मविश्वास बढ़ेगा और नेतृत्व क्षमता में निखार आएगा. साथ ही भाग्य का साथ मिलेगा और समाज में सम्मान भी बढ़ेगा.

कन्या राशि
कन्या राशि के स्वामी बुद्धि व कारोबार के कारक ग्रह बुध देव हैं इसलिए कन्या राशि वाले हरियाली तीज पर हरी सब्जियां, किताबें, अनाज, हरे वस्त्र आदि का दान करें. ऐसा करने से सेवा भाव और परोपकार से जीवन में स्थिरता आएगी. साथ ही आपकी धन से संबंधित सभी समस्याएं दूर होंगी.

तुला राशि
तुला राशि के स्वामी असुरों के गुरु शुक्र ग्रह हैं इसलिए तुला राशि वाले हरियाली तीज पर इत्र, सुंदर वस्त्र, दर्पण, चीन, चावल आदि सफेद चीजों का दान करें. ऐसा करने से वाणी में मिठास आएगी और रिश्तों में सुधार होगा. साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बैंक बैलेंस बढ़ेगा.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रहों के सेनापति मंगल देव हैं इसलिए वृश्चिक राशि वाले हरियाली तीज पर लाल फल, लाल चंदन, लाल वस्त्र, मूंग दाल और पीपल को जल दें. ऐसा करने से क्रोध और तनाव कम होगा. साथ ही साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी और मंगल ग्रह की स्थिति अनुकूल होगी.
धनु राशि
धनु राशि के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति देव हैं इसलिए धनु राशि वाले हरियाली तीज पर पीली मिठाई, पीले वस्त्र, धार्मिक ग्रंथ, केले का दान करें. ऐसा करने से जीवन के हर क्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा और नई शुरुआत के योग भी बनेंगे. साथ ही कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होगी.

मकर राशि
मकर राशि के स्वामी न्याय व कर्म के कारक ग्रह शनिदेव हैं इसलिए मकर राशि वाले हरियाली तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. साथ ही लोहे के बर्तन, उड़द की दाल, जूते-चप्पल आदि का दान करें. ऐसा करने से कर्ज से राहत मिलेगी और करियर में सुधार होगा. साथ ही अटके हुए सभी कार्य पूरे होंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के स्वामी शनिदेव ही हैं इसलिए हरियाली तीज पर कुंभ राशि वाले नीले वस्त्र, कंबल, जूते-चप्पल, तिल आदि चीजों का दान करें. ऐसा करने से मानसिक संतुलन मिलेगा और सामाजिक जीवन में सम्मान बढ़ेगा. साथ ही शनिदेव का शुभ प्रभाव भी बढ़ेगा.

मीन राशि
मीन राशि के स्वामी भाग्य व धर्म के कारक ग्रह गुरु ग्रह हैं इसलिए हरियाली तीज पर मीन राशि वाले चावल, मिश्री, पूजा की थाली आदि का दान करें. ऐसा करने से मनोकामना पूरी होगी और भक्ति भाव भी बढ़ेगा. साथ ही हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा और शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी.