मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस ने गिरगिट लेकर प्रदर्शन किया

भोपाल।  मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो गया है। पहले दिन सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस नेताओं ने गिरगिट लेकर प्रदर्शन किया। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेसी विधायकों ने OBC आरक्षण, जातिगत जनगणना और भर्ती परीक्षा समेत कई मुद्दों को सरकार को घेरा।

गिरगिट लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस नेता

कांग्रेस नेता प्रतीकात्मक रूप से गिरगिरट लेकर विधानसभा पहुंचे। सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर OBC आरक्षण, जातिगत जनगणना और भर्ती परीक्षा समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि OBC वर्ग से सरकार बनाने के लिए बीजेपी वोट मांग रही है और OBC वर्ग की पीठ में छुरा घोंप रही है। युवाओं से भर्ती के नाम पर छलावा हो रहा है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अध्यक्ष से कहा

संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से कहा- आपकी रंगबाजी दिख रही है। उन्होंने सबको सावन की बधाई दी। इसके बाद विधानसभा सचिवालय के ड्रेस कोड को लेकर कहा कि धीरे-धीरे धीरे संसद की परंपरा को लागू किया जा रहा है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले निधन का उल्लेख किया गया और दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई।विधानसभा के पूर्व सदस्यों और गुजरात के पूर्व सीएम विजय कुमार रूपाणी को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत नौसेना के अधिकारी समेत पर्यटकों को भी श्रद्धांजलि दी गई। अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मृत यात्रियों और मेडिकल छात्रों को भी मध्य प्रदेश विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई।दिवंगत आत्माओं को दी जा रही श्रद्धांजलि, निधन को लेकर किया जा रहा उल्लेख।

एमपी विधानसभा के मानसून सत्र की पहली दिन की कार्यवाही शुरू

मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले वंदे मातरम गाया गया. सदन में सचिवालय के कर्मचारी ड्रेस कोड में आए। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि OBC वर्ग से सरकार बनाने के लिए बीजेपी वोट मांग रही है और OBC वर्ग की पीठ में छुरा घोंप रही है। युवाओं से भर्ती के नाम पर छलावा हो रहा है। एमपी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सत्र के पहले दिन कांग्रेस नेताओं ने जमकर हंगामा किया।  कांग्रेस नेता प्रतीकात्मक रूप से गिरगिट लेकर पहुंचे और OBC आरक्षण, जातिगत जनगणना और भर्ती परीक्षा समेत कई मुद्दों को सरकार को घेरा।