क्रिकेट मैच बना मौत की वजह! रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, दोस्तों पर हत्या का शक

दमोह : दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका चौकी के पास स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल ब्रिज के पास मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान शिवम लोधी (21) पिता महेंद्र सिंह लोधी, निवासी अर्थखेड़ा (हाल राजीव कॉलोनी) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया और परिजनों को सूचित किया।

परिजनों ने जताया हत्या का संदेह, दोस्तों पर गंभीर आरोप

शिवम के परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचने के बाद अस्पताल चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए बेटे की मौत को हत्या करार दिया। मृतक के पिता महेंद्र सिंह लोधी ने आरोप लगाया कि शिवम के कुछ दोस्त अंकित राजपूत, हर्ष यादव, सनी और अकील लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे। आरोप है कि इन लोगों ने शिवम से क्रिकेट मैच के 5000 रुपये को लेकर विवाद किया था, उसका मोबाइल छीन लिया गया था और उसे धमकाया जा रहा था।

अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी नहीं मिली राहत

परिजनों के मुताबिक, प्रताड़ना से तंग आकर रविवार को शिवम ने खुद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जब उन्हें इस बारे में पता चला तो वे अस्पताल पहुंचे और शिवम का पूरा स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें कोई गंभीर समस्या नहीं पाई गई। लेकिन सोमवार शाम को अंकित राजपूत अपने साथियों के साथ शिवम को अस्पताल से ले गया, जिसके बाद वह लौटकर नहीं आया। मंगलवार सुबह परिवार को सूचना मिली कि शिवम का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।
 
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच के निर्देश

शिवम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे सीएसपी एच. आर. पांडे और कोतवाली पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। एसआई रोहित द्विवेदी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की भी बारीकी से पड़ताल की जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।