मानसून सत्र 2025: दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी सेना के ऑपरेशन में मजा ढूंढ रहे हैं: गिरिराज सिंह

नई दिल्ली: संसद का मानसून सत्र बुधवार को जारी रहा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिन्दूर पर राज्यसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिन्दूर पर प्रकाश डाला. उन्होंने विस्तार से बताया कि इस अभियान में मोदी सरकार सभी मोर्चों पर सफल रही है. मोदी सरकार आतंकवाद को हर वैश्विक एजेंडे में शामिल करने में कामयाब रही. वहीं मंगलवार को चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से तीखी बहस और तीखी राजनीतिक बयानबाजी देखने को मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर के तहत सशस्त्र बलों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सीजफायर में किसी विदेशी ताकतों की दखलंदाजी नहीं हुई. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी विश्व नेता ने भारत से ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा था, जो राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक दृढ़, स्वतंत्र रुख का संकेत था. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर सशस्त्र बलों को पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता देने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य और वायु रक्षा बुनियादी ढांचे पर हमला न करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व द्वारा दी गई बाधाओं के कारण विमान खो दिए. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने आंतकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस की जमकर खिंचाई की.

 

राहुल गांधी ओछी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं: मनोज तिवारी

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'ऐसा किसी देश में नहीं होता कि संसद इस बात पर चर्चा करे कि राष्ट्र ने युद्ध जीता या नहीं. लेकिन यह केंद्र सरकार का साहस है कि उसने इसे स्वीकार किया. राहुल गांधी ओछी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए भी इसी तरह का लहजा इस्तेमाल किया. जिस वंश से वह आते हैं, वह यह स्वीकार नहीं कर सकते कि परिवार के बाहर का कोई प्रधानमंत्री हो. प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने हमें युद्ध रोकने के लिए मजबूर नहीं किया.'

ट्रंप सीजफायर मुद्दे पर विपक्ष का आरोप बेबूनियाद है: अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, 'विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज राज्यसभा में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हमारी कोई बातचीत नहीं हुई. जब ट्रंप ने कहा कि युद्धविराम होना चाहिए, तो हमने स्पष्ट कर दिया था कि हमें हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है. पाकिस्तान को सीधे बात करनी चाहिए. विपक्ष आरोप लगाता रहता है.'

युद्धविराम पर पीएम मोदी 'गोल-मोल' जवाब दे रहे हैं: प्रियंका गांधी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम और टैरिफ पर दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'पीएम मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, अगर आप ध्यान से सुनें तो वे 'गोल-मोल' शब्द हैं. राहुल गांधी ने कल भी कहा था, उन्हें सीधे कहना चाहिए कि अमेरिकी राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा को 'नारेबाजी' का विषय बना दिया: मनोज झा

राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को 'नारेबाजी' का विषय बना दिया गया.