पीठ के दाने-फुंसियों से परेशान? नहाते वक्त अपनाएं ये आसान तरीका, मिलेगा क्लियर बैक

चेहरे पर एक्ने सबके निकलते हैं। लोग अक्सर इस मुद्दे पर बात भी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम लोगों के सिर्फ चेहरे ही नहीं, बल्कि पीठ पर भी मुंहासे निकलते हैं? कई लोग इस समस्या के बारे में जानते हैं और कई अभी भी ये सोचकर कंफ्यूज होंगे कि पीठ पर मुंहासे कैसे होते हैं? अगर ये होते हैं, तो पता कैसे चलता है कि पीठ पर मुंहासे हो गए हैं? खैर, अगर आपके मन में ये सवाल नहीं भी उठे हैं, तब भी हम आपको इनका जवाब बताएंगे। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, पीठ पर मुंहासे की समस्या को अंग्रेजी में 'बैक एक्ने' कहा जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति की पीठ पर लाल, उभरे हुए छोटे-छोटे दाने या फुंसियां दिखाई देती हैं। यही कारण है कि महिलाओं को बैकलेस पहनने में शर्म आने लगती है और पुरुष भी स्लीवलेस शर्ट्स नहीं पहन पाते हैं।

कंटेंट क्रिएटर ने बताया कैसे करें बचाव?

आजकल लगभग हर समस्या का अच्छा या बुरा इलाज इंस्टाग्राम पर मिल ही जाता है। अगर आप भी पीठ पर छोटे-छोटे दाने लेकर घूमने के लिए मजबूर हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, यहां हम आपको कंटेंट क्रिएटर अंकित गुप्ता के बताए कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं।

टाइट कपड़े पहनने से बचें 

अगर आपकी पीठ पर एक्ने की समस्या है, तो आपको टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए। अब टाइट से कपड़े पहनने में चाहे, कितने स्टाइलिश लगें, लेकिन आपको इन्हें पहनना नहीं है। दरअसल, टाइट कपड़े पहनने से शरीर का पसीना ज्यादा मात्रा में निकलता है। ऐसे में एक्ने की समस्या बढ़ सकती है। आपको इस स्थिति से बचने के लिए खुले-खुले या ढ़ीले कपड़े पहनने चाहिए। इससे त्वचा सांस ले पाती है।

बॉडी वॉश में होनी चाहिए ये चीज 

आजकल ज्यादातर लोग नहाने के लिए बॉडी वॉश का इस्तेमाल करने लगे हैं। अगर आप नहीं कर रहे हैं, तो सैलिसिलिक एसिड वाले बॉडी वॉश से नहाना शुरू कर सकते हैं। इससे पीठ के एक्ने की समस्या कम होती है और त्वचा को कई अन्य फायदे भी हो सकते हैं। ऐसे में आप अपनी मर्जी से किसी भी सैलिसिलिक एसिड वाले बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं।

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

जी हां, आप बैक एक्ने की समस्या से पीछा छुड़वाने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस अपने हाथ में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें लें और अपनी पीठ पर रगड़ लें। इस तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं, जो एक्ने पर लगते ही इन्हें इनएक्टिव कर देते हैं। इससे बैक एक्ने की समस्या कम हो सकती है।

बॉडी क्लीनिंग ब्रश का इस्तेमाल 

जी हां, आपको अपने शरीर को अच्छी तरह से साफ करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और पोर्स को भी साफ करने में मदद मिलती है। ब्रश की मदद से आप अपनी पीठ को अच्छे से साफ कर पाते हैं और बॉडी एक्ने की समस्या कम होती है

पीठ पर बैग टांगने से बचें 

जी हां, आप अपनी पीठ पर जो बैग टांगते हैं, इससे भी बॉडी एक्ने की समस्या बढ़ सकती है। यही वजह है कि आपको पीठ पर ज्यादा देर बैग नहीं टांगना चाहिए। इससे पसीना आता है और एक्ने की समस्या हो सकती है।