डायबिटीज एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है जो शरीर को दीमक की तरह खा जाती है। दुर्भाग्यवश भारत में यह बीमारी सबसे तेजी से बढ़ रही है और इसी कारण देश को डायबिटीज की राजधानी कहा जाता है। यहां 18 से अधिक आयु के 77 मिलियन लोग डायबिटीज (टाइप 2) से पीड़ित हैं तथा लगभग 25 मिलियन लोग प्री-डायबिटीज से पीड़ित हैं।
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और शुगर के लिए एलोपैथिक दवाएं खा रहे हैं और यह सोच रहे हैं कि डायबिटीज ठीक हो जाएगी तो आप गलत हैं। उनका कहना है कि पूरी जिंदगी भी अगर आप एलोपैथिक दवाएं खाते रहेंगे तो भी आपकी डायबिटीज ठीक नहीं होने वाली हैं बल्कि दवाएं खा खाकर आपके शरीर में अन्य बीमारियां आ जाएंगी। यह कहना है आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर इरफान का। डॉक्टर ने बताया कि एलोपैथिक दवाएं खाने से उल्टा आपके शरीर में कमजोरी आ जाएगी। इसके उलट अगर आप डायबिटीज के लिए आयुर्वेद इलाज लेते हैं, यानी आयुर्वेदिक दवाएं या आयुर्वेद नुस्खे आजमाएंगे तो आपकी दवाएं भी छूट जाएंगी और शुगर हमेशा के लिए ठीक होनी शुरू हो जाएगी। इसके अलावा एलोपैथिक दवाओं से शरीर में पैदा हुई कमजोरी भी दूर हो जाएगी।
आपको क्या-क्या चीजें चाहिए
जामुन की गुठली- 40 ग्राम
गुड़मार- 30 ग्राम
करेला- 30 ग्राम
मेथी दाना- 30 ग्राम
नीम की पत्ते- 25 ग्राम
विजय सार- 30 ग्राम
बेल पत्र- 20 ग्राम
त्रिकटु- 15 ग्राम
सूखा आंवला- 25 ग्राम
हरड़- 25 ग्राम
कैसे तैयार करें डायबिटीज का दवा
डॉक्टर ने बताया कि यह सभी चीजें आपको किसी अच्छे पंसारी के पास मिल सकती हैं। इसे बनाना भी आसान है। सभी चीजों को लाकर अच्छी तरह कूट-पीस लें और बारीक पाउडर बना लें। पाउडर को एक प्लास्टिक के सूखे डिब्बे के अंदर रखें।
डायबिटीज का आयुर्वेदिक इलाज
कैसे करें सेवन
डॉक्टर ने बताया कि इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। अगर आप शुगर के मरीज हैं, तो आप सुबह नाश्ता करने से आधा घंटा पहले और शाम को खाने से आधा घंटा पहले एक चम्मच पाउडर को गुनगुने पाने के साथ ले सकते हैं।
4-5 दिन में होने लगेगा का असर
डॉक्टर ने बताया कि यह पाउडर आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है जिनमें विभिन्न तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। इस पाउडर के सेवन से आपको 4 से 5 दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा और आपकी एलोपैथिक दवाएं छूटने लगेंगी।
एलोपैथिक दवाओं से मर्दाना कमजोरी का भी डर
डॉक्टर ने बताया कि एलोपैथिक दवाएं न केवल शरीर को कमजोर करती हैं बल्कि पौरुष शक्ति को भी खत्म करती हैं। डॉक्टर ने सुझाव दिया है कि शरीर से शुगर को खत्म करने और शरीर में ताकत भरने के लिए आपको एलोपैथिक की बजाय आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन शुरू कर देना चाहिए।
शुगर का परमानेंट इलाज
डॉक्टर ने बताया कि शुगर का परमानेंट इलाज करने के लिए आपको आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल करना चाहिए। अच्छे पंसारी के पास मिलने वाली कुछ जड़ी बूटियां डायबिटीज को पूरी तरह खम्म करने में मदद कर सकती हैं। यह सस्ती हैं और असरदार भी।