नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के दावों पर कि दिवंगत पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकाया था, डीडीसीए प्रमुख और उनके सुपुत्र रोहन जेटली ने कांग्रेस नेता को दृढ़ता से जवाब दिया। उन्होंने राहुल गांधी को याद दिलाया कि उनके पिता का निधन इन कानूनों के लागू होने से पहले ही हो गया था। रोहन जेटली ने लिखा, राहुल गांधी अब दावा कर रहे हैं कि मेरे दिवंगत पिता ने उन्हें कृषि कानूनों को लेकर धमकाया था। मैं उन्हें याद दिला दूं कि मेरे पिता का निधन 2019 में हो गया था। कृषि कानून 2020 में लागू हुए थे।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके पिता का स्वभाव किसी को भी विरोधी विचारों के लिए धमकाने का नहीं था। रोहन जेटली ने कहा, इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि मेरे पिता के स्वभाव में किसी को भी विरोधी विचार के लिए धमकाना नहीं था। वह एक कट्टर लोकतांत्रिक व्यक्ति थे और हमेशा आम सहमति बनाने में विश्वास रखते थे।
उन्होंने कहा कि पिता अरुण जेटली हमेशा खुले और स्वतंत्र विचारों के समर्थक थे और परस्पर स्वीकार्य समाधान पर पहुंचने के लिए चर्चा को महत्व देते थे। रोहन ने राहुल गांधी से उन लोगों के बारे में बोलते समय सचेत रहने का आग्रह किया जो अब हमारे बीच नहीं हैं। उन्होंने मनोहर पर्रिकर के साथ भी इसी तरह की घटना का उल्लेख किया, इस घटना को भी उन्होंने घटिया बताया। इसके पहले दिन में, राहुल गांधी ने दावा किया था कि जब वे कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहे थे, तब अरुण जेटली को उन्हें धमकाने के लिए भेजा गया था।
राहुल गांधी के दावों पर रोहन जेटली की दो टूक………बिल 2020 में आया पिता की मौत 2019 में हुई
