TRP में गिरावट के चलते ‘कुमकुम भाग्य’ होगा बंद, आखिरी एपिसोड 7 सितंबर को प्रसारित

मुंबई : एकता कपूर प्रोड्यूस सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ अब दर्शकों को अलविदा कहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सीरियल जल्द ही ऑफ एयर होगा। शो को बंद करने का कारण चैनल ने भी साझा किया है। साथ ही ‘कुमकुम भाग्य’ की जगह पर दर्शकों को एक नया सीरियल भी देखने को मिलेगा। 

इस वजह से बंद हो रहा है सीरियल 

साल 2014 में सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ शुरू हुआ। अब तक इस सीरियल में तीन पीढ़ियां बदल चुकी हैं। इस सीरियल को पिछले कुछ साल में काफी अच्छी टीआरपी मिली, दर्शकों के बीच यह पॉपुलर हो गया था। लेकिन कुछ वक्त से इसकी टीआरपी लगातार गिर रही है। ऐसे में चैनल ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।