इंदौर में 40 भक्तों ने जेबें खाली कर बाबा खाटू श्याम का किया नोटों से श्रृंगार

इंदौर : इंदौर के खाटू श्याम मंदिर में मंगलवार का दिन कुछ खास रहा. बाबा खाटू श्याम का विशेष अंदाज में श्रृंगार हुआ. भक्तों ने अपने भगवान का 11 लाख रुपए से श्रृंगार किया. इन नोटों में 10 से लेकर 500 तक के रुपये हैं. इन भक्तों की मन्नत पूरी हुई, इसलिए दिल खोलकर दान किया. भक्तों का कहना है कि उन्होंने जो मनोकामना मांगी थी, वह पूरी हो गई है.

बाबा को नोटों से सजाने का संकल्प लिया था

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के बड़नगर, रतलाम में मंदिरों में अभी तक नोटों से श्रृंगार करने का चलन है. लेकिन इंदौर में पहली बार किसी मंदिर में भगवान को नोटों से सजाया गया. बाबा खाटू श्याम का ये मंदिर इंदौर के नंदा नगर क्षेत्र में स्थित है. मंदिर के मुख्य पुजारी उदित शर्मा ने बताया "रहवासियों ने अपने हिसाब से मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी हो जाने पर भगवान का श्रृंगार नोटों से करने की प्रार्थना की गई थी. मन्नत पूरी होने पर सभी भक्त इकट्ठे और अपने अनुसार राशि जमा कर श्रृंगार किया गया."

ये नोट भक्तों को वापस कर दिए जाएंगे

किसी भक्त द्वारा 2 लाख तो किसी के द्वारा 11000 तो किसी भक्त ने 41000 रुपए इकट्ठा किए. इस तरह से 40 लोगों ने 11 लाख रुपए इकट्ठा किए. श्रृंगार करने के बाद इन्ही नोटों को भक्तों को वापस लौटा दिया जाएगा. ये श्रृंगार दो दिन तक रहेगा. मंदिर के पुजारी उदित शर्मा ने बताया "मंदिर में बरकती सिक्को का भी वितरण किया गया. ये बरकती सिक्के खाटू श्याम के हैं और इन्हें भक्तों के बीच वितरित किया गया. इसको लेकर मान्यता यह है कि यदि ये बरकती सिक्के घर में रखे जाएंगे तो धन्य धान्य की कभी कमी नहीं आएगी."

 

खाटू श्याम मंदिर परिसर में और भी देवता विराजमान

गौरतलब है कि खाटू श्याम मंदिर में हनुमानजी और भैरू बाबा का भी मंदिर है. अयोध्या से लाई गई ईंटों द्वारा हनुमानजी के मंदिर का निर्माण किया गया है. मंदिर प्रांगण में ही मौजूद भैरू बाबा को लेकर भक्तों का कहना है कि यहां पर सिगरेट चढ़ाई जाती है.