नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े सोमवार (11 अगस्त, 2025) को इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह ऐसे समय में हो रहा है जब विपक्षी दल बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और कथित चुनावी धांधली के खिलाफ एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्षी नेता और सांसद सोमवार को चुनाव में धोखाधड़ी मुद्दे पर संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे। सूत्रों ने बताया कि उसी दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता खडग़े चाणक्यपुरी के होटल ताज पैलेस में इंडिया ब्लॉक के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे। यह घटना ऐसे समय में हो रही है जब कुछ ही दिन पहले, एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर डिनर के दौरान बैठक की थी और बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के साथ-साथ वोट चोरी मॉडल के खिलाफ लडऩे की शपथ ली थी।
कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स से फिर एकजुट होगा ‘इंडिया’, खडग़े ने विपक्षी सांसदों को दावत पर बुलाया
