UP Weather Update: यूपी में मौसम में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। बीते कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 11 अगस्त भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मंगलवार से मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ेगा। इस दौरान पूर्वी और पश्चिम दोनों संभागों में फिर से झमाझम बारिश होगी।
UP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में आज कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
इस दिन से फिर सक्रिय हो रहा मानसून
मंगलवार को यानी 12, 13, 14, 15, अगस्त को पूर्वी यूपी में बहुत भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पश्चिमी यूपी को 12 अगस्त ग्रीन जोन में रखा गया है। मतलब कोई भी चेतावनी नहीं जारी की गई है। जबकि 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच पूर्वी और पश्चिम दोनों संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में तेज हवाएं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।