कांग्रेस में रहते हुए मोदी की तारीफ, अहमद पटेल के बेटे का बयान सुर्खियों में

अहमदाबाद। कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है और अपनी ही पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।

फैसल ने कहा कि भले ही वह कांग्रेस से जुड़े हैं, लेकिन पार्टी की कई बातों से सहमत नहीं हैं। उन्होंने पीएम मोदी को “ग्रेट लीडर” बताते हुए कहा कि संकट की घड़ी में उन्होंने बेहतरीन नेतृत्व दिखाया और देश को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और सशस्त्र बलों की भी सराहना की।

राहुल गांधी पर बोलते हुए फैसल ने उन्हें मेहनती नेता बताया और शशि थरूर, डीके शिवकुमार, रेवंत रेड्डी, दीपेंद्र हुड्डा और सचिन पायलट जैसे नेताओं की क्षमता की तारीफ की। हालांकि, उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह और कमजोर सलाहकारों के कारण पार्टी दिशा खो चुकी है।

फैसल के अनुसार, गलत नीतियों और भ्रमित रणनीति का सीधा फायदा भाजपा को मिल रहा है, जिससे विपक्षी दल कमजोर हो रहे हैं।