भगवान विष्णु की पत्नी माता लक्ष्मी के हर दिन नाम जप करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है. माता लक्ष्मी के 12 नाम का जप करने के अनेक आध्यात्मिक, मानसिक और भौतिक लाभ बताए गए हैं, जो शास्त्रों और अनुभव दोनों से सिद्ध हैं. लक्ष्मी जी को धन, वैभव और ऐश्वर्य की अधिष्ठात्री देवी माना गया है और उनके 12 नाम का श्रद्धा से जप करने से घर में आर्थिक स्थिरता आती है और आय के नए अवसर खुलते हैं. आइए जानते हैं माता लक्ष्मी के 12 नाम का जप करने के फायदे…
माता लक्ष्मी के 12 नाम जप करने के फायदे
देवी लक्ष्मी के हर दिन 12 नाम जप करने से माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और ग्रहों का भी शुभ फल प्राप्त होता है. लक्ष्मी जी का नाम सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है, जिससे घर-परिवार में सुख, शांति और आपसी प्रेम बढ़ता है. साथ ही आर्थिक रुकावटें कम होती हैं और पुराने कर्ज से छुटकारा मिलने की संभावना बढ़ती है. माता लक्ष्मी के नामजप से मन एकाग्र होता है और जीवन में आशा तथा आत्मबल का संचार होता है. व्यक्ति को लगता है कि वह देवी की कृपा में सुरक्षित और संरक्षित है.
माता लक्ष्मी के 12 नाम
ईश्वरी
कमला
लक्ष्मी
चला
भूति
हरिप्रिया
पद्मा
पद्मालया
संपद्
रमा
श्री
पद्मधारिणी
माता लक्ष्मी के मंत्र
महालक्ष्मी मूल मंत्र
ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः
लक्ष्मी गायत्री मंत्र
ॐ महालक्ष्म्यै च विद्महे
विष्णुपत्नी च धीमहि
तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्
अष्टलक्ष्मी मंत्र
ॐ आदिलक्ष्म्यै नमः
ॐ धान्यलक्ष्म्यै नमः
ॐ धैर्यलक्ष्म्यै नमः
ॐ गजलक्ष्म्यै नमः
ॐ संतानलक्ष्म्यै नमः
ॐ विजयलक्ष्म्यै नमः
ॐ विद्यालक्ष्म्यै नमः
ॐ धनलक्ष्म्यै नमः
कनकधारा स्तोत्र मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः