दुर्गा चालीसा पढ़ने से होते हैं 12 फायदे, संकटों से रक्षा करती हैं मां दुर्गा, शत्रु, दुख, दरिद्रता का होगा नाश

दुर्गा चालीसा की शुरूआत नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी, से होता है. शुक्रवार व्रत, दुर्गाष्टमी और नवरात्रि के समय में दुर्गा चालीसा का पाठ किया जाता है. दुर्गा चालीसा में आदिश​क्ति मां दुर्गा की महिमा का वर्णन किया गया है. जो लोग नियमित तौर पर या फिर शुक्रवार व्रत, दुर्गाष्टमी और नवरात्रि में दुर्गा चालीसा का पाठ करते हैं, उनके 12 फायदे होते हैं. इतना ही नहीं मां दुर्गा उस व्यक्ति की संकटों से रक्षा करती हैं. उसके दुखों को दूर करती हैं. आइए जानते हैं दुर्गा चालीसा पढ़ने के फायदे के बारे में.

दुर्गा चालीसा पढ़ने के फायदे
1. दुर्गा चालीसा का पाठ करने से नकारात्मक शक्तियों से बचाव होता है. व्यक्ति के मन और उसके घर दोनों जगहों की नकारात्मकता दूर होती है.
2. जिस शक्ति की जरूरत होती है, उसे दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए. मां दुर्गा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी हैं.

3. दुर्गा चालीसा पढ़ने से व्यक्ति को मां दुर्गा की भक्ति प्राप्त होती है. मां दुर्गा की कृपा से परिवार में सुख और शांति आती है.
4. जो दुर्गा चालीसा का पाठ करता है, उसके अंदर से हर प्रकार का भय, असुरक्षा मिट जाता है. उसके मनोबल और साहस में वृद्धि होती है. उसका पराक्रम बढ़ता है.

5. शत्रुओं से सुरक्षा प्राप्ति के ​लिए भी दुर्गा चालीसा का पाठ किया जाता है. मां दुर्गा अपने भक्तों की रक्षा करती हैं.

6. धन संकट को दूर करने और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए भी दुर्गा चालीसा पढ़ते हैं. लक्ष्मी स्वरूपा मां दुर्गा की कृपा से धन, संपत्ति, समृद्धि की प्राप्ति होती है. दरिद्रता मिट जाती है.

7. रोग, सेहत में सुधार के लिए भी लोग मां दुर्गा की पूजा करते हैं. दुर्गा चालीसा का पाठ इसमें सहायक होता है.
8. दुर्गा चालीसा पढ़ने से मन शांत और स्थिर होता है. चिंता और अवसाद दूर होता है. शंका, बेचैनी जैसी नकारात्मकता मिटती है.

9. घर में कलह, अशांति, वाद विवाद की स्थिति को दूर करने के लिए दुर्गा चालीसा पढ़ते हैं.
10. जो लोग दुर्गा चालीसा का पाठ करते हैं, उन पर नवदुर्गा की कृपा होती है. उनको सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है.

11. मां दुर्गा अन्नपूर्णा हैं. जो दुर्गा चालीसा पढ़ता है, उसके घर में कभी अन्न्, धन और धान्य की कोई कमी नहीं होती है.
12. दुर्गा चालीसा जो कोई गावै। सब सुख भोग परमपद पावै॥ दुर्गा चालीसा पढ़ने वालों को सभी प्रकार के सुख और भोग प्राप्त होते हैं.