मौके पर साथ न दे पाए बाबर और रिजवान, विरोधी गेंदबाज का 10 विकेट का कारनामा

नई दिल्ली : बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान. पाकिस्तान क्रिकेट के दो सबसे मजबूत स्तंभ. दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी. लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ मौके पर दोनों ही दगा दे गए. पाकिस्तान को जब इन दोनों की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, इन्होंने हथियार डाल दिए. नतीजा, ये हुआ कि पाकिस्तान के हाथ से सिर्फ मैच नहीं फिसला. सीरीज भी चली गई. रिजवान तो कप्तान भी थे. लेकिन, जब मैच को गंवाने के बाद उनसे हार की वजह पूछी गई. तो पिछले मैच वाला राग भी यहां भी अलाप दिया. खुद की और बल्लेबाजों की नाकामी का ठीकरा वो एक बार फिर से 5वें गेंदबाज पर फोड़ते दिखे. सीरीज डिसाइडर में पाकिस्तान की हालत बदतर करने के लिए वेस्टइंडीज का एक बंदा ही काफी रहा. नाम है- जायडन सील्स.

पाकिस्तान की आधी टीम पर जायडन सील्स अकेले भारी!

जायडन सील्स ने मैच में पाकिस्तान की आधी टीम को तो अकेले साफ किया ही. उसके अलावा उन्होंने सीरीज में 10 विकेट भी झटके. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वो इकलौते ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने विकेटों के मामले में दहाई का आंकड़ा छुआ.

15 साल बाद पाकिस्तान के दोनों ओपनर ने बनाए जीरो

12 अगस्त को खेले सीरीज डिसाइडर मुकाबले में जायडन सील्स ने पाकिस्तान की हालत को पतला करने का काम पहले ही ओवर से शुरू कर दिया. उन्होंने पाकिस्तान की पारी के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर उसके स्टार ओपनर सैम अयूब का शिकार किया. उसके बाद अपने अगले ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने दूसरे ओपनर अब्दुल्ला शफीक को भी चलता कर दिया. ये दोनों ओपनर खाता भी नहीं खोल पाए, जो कि पाकिस्तान के वनडे क्रिकेट के इतिहास में 15 साल बाद ऐसा देखने को मिला है., जब उसके दोनों ओपनर जीरो पर आउट हुए हैं.

ना बाबर चले, ना रिजवान… धुल गए पाकिस्तान के अरमान

ओपनर्स के निपटने के बाद पाकिस्तान को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से उम्मीदें थी. मगर, सील्स ने अपने दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर पाकिस्तान की वो उम्मीद भी तोड़कर रख दी. इस बार आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान मोहम्मद रिजवान रहे. ओपनर्स की तरह उनका भी सीरीज डिसाइडर में खाता नहीं खुला.

सिर पर हार का खतरा मंडरा था, जिसे टालने के लिए पूरे पाकिस्तान की निगाहें अब बाबर आजम पर जमीं थी. बाबर आजम ने खाता खोल लिया था. 20 गेंदें खेलीं तो उम्मीदें और बंधने लगीं. हालांकि, ऐसा ज्यादा देर नहीं चला. जायडन सील्स फिर एक बार पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फेरने आ गए. इस बार उन्होंने बाबर आजम का शिकार कर ऐसा किया. 23 गेंदें खेलने के बाद बाबर आजम का विकेट गिरा जो कि 295 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रहे पाकिस्तान को 23 रन के स्कोर पर लगा चौथा झटका था.

पाकिस्तान को उजाड़ने वाले ने झटके 10 विकेट

जायडन सील्स ने इसके बाद दो और विकेट नसीम शाह और हसन अली के लिए. जायडन सील्स ने सीरीज डिसाइडर में 7.2 ओवर गेंदबाजी की और 18 रन देकर 6 विकेट लिए. ये उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन रहा. इसके अलावा उन्होंने जो किया वो वेस्टइंडीज के लिए वनडे में किसी भी खिलाड़ी का तीसरा बेस्ट प्रदर्शन रहा. वनडे सीरीज की बात करें तो इन 6 विकेटों के साथ जायडन सील्स ने 3 मैचों में 10 की औसत से कुल 10 विकेट लिए.

बाबर-रिजवान ने मौके पर दिया धोखा!

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे पाकिस्तान के नजरिए से बड़ा महत्वपूर्ण था. इस सीरीज को जीतकर पाकिस्तान अपने 1991 से चले आ रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं हारने के रिकॉर्ड को बरकरार रख सकता था. ऐसे में सीनियर होने के नाते बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के लिए जिम्मेदारियां बड़ी थी. मगर उन्होंने किसी नौसिखिए की तरह इतने अहम मैच में घुटने टेक दिए और 34 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान की हार का तमाशा देखते रहे.