रवि घई की पोती सानिया और अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबर से सोशल मीडिया पर हलचल

व्यापार : मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन रवि घई का नाम एर बार फिर सुर्खियों में आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि घई की पोती सानिया चंडोक की सगाई भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से हुई है। दोनों परिवारों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। 

रवि घई आतिथ्य क्षेत्र के एक प्रमुख नाम

रवि घई आतिथ्य क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है। वे ग्रेविस समूह के प्रमुख हैं। ग्रेविस का खाद्य और आतिथ्य, दोनों क्षेत्रों में सफल उद्यम है। साथ ही वे इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी (लो-कैलोरी आइसक्रीम ब्रांड) के मालिक हैं।

रवि घई प्रतिष्ठित होटल मैनेजमेंट कॉर्नेल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद वे मुंबई वापस लौट आए और अपने पिता इकबाल कृष्ण (आईके) घई का बिजनेस संभाला। उनके कार्यकाल में ग्रेविस समूह ने क्वालिटी आइसक्रीम और नटराज होटल (जिसे अब इंटरकॉन्टिनेंटल होटल के नाम से जाना जाता है) जैसे प्रसिद्ध ब्रांड लॉन्च किए।

बास्किन-रॉबिन्स फ्रैंचाइजी को सार्क क्षेत्र में लाया गया

घई ने बास्किन-रॉबिन्स फ्रैंचाइजी को सार्क क्षेत्र में भी लाया। इससे उनके बिजनेस पोर्टफोलियो में और विविधता आई। फिलहाल वे ग्रेविस हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष हैं और क्वालिटी रीड एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड और परफेक्ट लाइवस्टॉक एलएलपी सहित कई निदेशक पदों पर कार्यरत हैं। दशकों से, उन्होंने आतिथ्य और खाद्य उद्योग में खुद को एक मजबूत ताकत के रूप में स्थापित किया है।

सार्क क्षेत्र से मतलब उन देशों से है जो दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के सदस्य हैं । इसके सदस्य देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं।

पारिवारिक कलह का शिकार

इतनी सफलता के बावजूद रवि घई को पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ा। फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, रवि ने मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में अपने बेटे गौरव घई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपने बेटे पर जालसाजी, धोखाधड़ी और बिना सहमति के कंपनी का नियंत्रण अपने हाथ में लेने का आरोप लगाया। रवि ने आरोप लगाया कि यह धोखाधड़ी उस समय की गई जब वह कैंसर का इलाज करा रहे थे। उन्होंने दावा किया कि जाली हस्ताक्षरों का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी से समझौते किए गए। 

बेटे पर लगाए गंभीर आरोप

रवि ने आगे दावा किया कि विदेश में कैंसर का इलाज कराकर लौटने के बाद, उनके बेटे और बहू अक्सर उनके लिए व्यावसायिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए लाते थे। अपनी नाज़ुक सेहत के कारण, उन्होंने बिना किसी शक के उन पर हस्ताक्षर कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि जनवरी 2025 तक उनका 12.5 लाख रुपये का मासिक भत्ता बंद हो गया और अप्रैल तक उन्हें अपने सीएफओ से पता चला कि गौरव ने खुद को कंपनी का चेयरमैन घोषित कर दिया है और पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है।

हालांकि इन गंभीर आरोपों के बाद भी पुलिस ने यह कहते हुए एफआईआर दर्ज न करने का फैसला किया है कि यह एक पारिवारिक विवाद है और आपराधिक कार्यवाही के बजाय मध्यस्थता के लिए बेहतर है। यह मामला अभी तक अनसुलझा है। 

घई परिवार ने कमाई काफी संपत्ति

घई परिवार अपने प्रमुख ग्रेविस समूह के जरिए काफी संपत्ति रखता है। समूह की मूल कंपनी, ग्रेविस फूड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 23-24 के लिए 624 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। यह पिछले वर्ष की तुलना में 20% की वृद्धि दर्शाता है। इसकी अधिकृत पूंजी 2.23 करोड़ रुपये और चुकता पूंजी 90,100 रुपये है। इसके अलावा, परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स ग्रुप के अंतर्गत मुंबई में इंटरकॉन्टिनेंटल होटल का मालिक है। यह एक वैश्विक आतिथ्य क्षेत्र की दिग्गज कंपनी है। इसका मूल्य अगस्त 2025 तक 18.43 अरब डॉलर है।