मुंबई। अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म बागी 4 का बालीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ ने नया पोस्टर जारी किया है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्टर में टाइगर पूरी तरह से क्रूर और बेकाबू अवतार में नजर आ रहे हैं। इसे साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, “गुस्से में डूबा बागी न रोके जाने वाला है, न ही काबू में आने वाला! गुस्सा हमारा था, लेकिन प्यार आपका है – टीज़र को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया।” पोस्ट के साथ ही यह भी साफ हो गया कि फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और निम्मा ए हर्ष के निर्देशन में बन रही बागी 4 पहले ही टीज़र के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा चुकी है। कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुए टीज़र को अब तक 2.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। नए पोस्टर ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है, जिससे साफ है कि फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें अब चरम पर हैं।
पोस्टर सामने आने के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपने जोश और दीवानगी का इजहार किया। किसी ने लिखा, “रॉनी आप वापस आ गए हो, यह पागलपन भरा और बेहतरीन है ”, तो किसी ने कहा, “टोटल डेडली लुक भाई।” वहीं एक यूजर ने टाइगर की एनर्जी और एक्सप्रेशन की तारीफ करते हुए लिखा, “स्पीचलेस विद दिस लुक।” इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि दर्शक एक बार फिर बड़े पर्दे पर टाइगर के धमाकेदार एक्शन का इंतजार कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ को भारत के सबसे बेहतरीन एक्शन हीरो के रूप में पहचाना जाता है, और बागी सीरीज़ में उनका किरदार रॉनी दर्शकों का पसंदीदा बन चुका है। हर फिल्म के साथ एक्शन का स्तर और तीव्रता बढ़ती गई है। अब बागी 4 के साथ टीम पहले से भी ज्यादा बड़े पैमाने पर एक्शन, स्टंट और रोमांच पेश करने की तैयारी में है।
फिल्म का विजुअल ट्रीट और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस दर्शकों को सीट से बांधे रखने का वादा करते हैं। नए पोस्टर के साथ ही फिल्म का आधिकारिक काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अगर पोस्टर और टीज़र से मिले संकेतों पर भरोसा किया जाए, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि बागी 4 एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। रिबेल रॉनी लौट आया है और इस बार उसे रोक पाना किसी के बस में नहीं होगा।
क्रूर और बेकाबू अवतार में नजर आ रहे हैं टाइगर श्रॉफ
