पटना। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिन की और लगभग 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आगाज करते उससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हुंकार भरते हुए कहा कि संविधान को मिटने नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक इस यात्रा को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले ‘वन पर्सन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा के लिए बड़ा अभियान बता रहा है। यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक मेगा रैली के साथ समाप्त होगी। इस यात्रा के शुरु होने से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने साफ कहा कि संविधान मिटने नहीं देंगे, जनता जागरूक है और न्याय की उम्मीद कायम है।
वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी की इस पहल को जनता की आवाज बताया। उन्होंने कहा, कि राहुल गांधी सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए निकले हैं। उनका मकसद नफरत खत्म करना, किसानों की भलाई, युवाओं को रोजगार और चुनाव आयोग की लूट रोकना है।
यहां तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा, कि बिहार की धरती लोकतंत्र की जननी है। हम लोग वोट डालने के अधिकार को मिटने नहीं देंगे। लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जा रहे हैं, इसलिए यह लड़ाई जरूरी है। हमें उम्मीद है कि कोर्ट से भी न्याय मिलेगा। बहरहाल राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने न सिर्फ बिहार बल्कि देश की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है।
वोट अधिकार यात्रा, शुरू होने से पहले बोले लालू……संविधान मिटने नहीं देंगे
