मुंबई : हाल ही में आमिर खान के निजी जीवन पर उनके भाई फैसल खान ने कई तरह के दावे किए हैं। इसके बाद आमिर की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक पुराना विवाद फिर सामने आ गया। जानिए कौन थीं वो ब्रिटिश पत्रकार आमिर से जुड़ा था जिनका नाम? यहां पढ़िए क्या था पूरा मामला..
भाई फैसल ने किए चौंकाने वाले खुलासे
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। मगर, हाल ही में उनके भाई फैसल खान ने अभिनेता और अपने परिवार को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने आमिर खान की निजी जिंदगी पर भी बात की। फैसल के दावों ने एक बार फिर आमिर खान के ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेसिका हाइन्स के साथ कथित रिलेशनशिप की खबरों को हवा दी है। इतना ही नहीं, फैसल ने खुलासा किया है कि जेसिका के साथ आमिर का एक बच्चा जान भी है। आखिर कौन हैं जेसिका हाइन्स? बता दें कि जेसिका एक ब्रिटिश जर्नलिस्ट हैं। वे साल 1998 में अमिताभ बच्चन के ऊपर किताब लिखने के सिलसिले में भारत आई थीं।
'गुलाम' की शूटिंग के दौरान हुई जेसिका-आमिर की मुलाकात
बता दें कि साल 2005 में आमिर खान की निजी जिंदगी पर काफी कंट्रोवर्सी रही। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टारडस्ट मैगजीन में यह कहा गया था कि आमिर खान जेसिका के साथ रिलेशनशिप में थे। रिपोर्ट में यह भी दावे किए गए कि आमिर खान का जेसिका के साथ एक बच्चा जान भी है। आमिर और जेसिका की मुलाकात 'गुलाम' के शूट के दौरान हुई।
आमिर खान ने बच्चे की जिम्मेदारी से किया था इनकार
इस आर्टिकल में यह भी दावा किया गया कि जब जेसिका को पता चला कि वे प्रेग्नेंट हैं तो आमिर खान ने कथित तौर पर बच्चे की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। उन्होंने जेसिका से अबॉर्शन कराने के लिए कहा। हालांकि, जेसिका ने बच्चे को जन्म देने और खुद के बूते परवरिश करने का फैसला किया। उन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में एक बेटे को जन्म दिया और उसका नाम जान रखा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जेसिका ने साल 2007 में लंदन के व्यवसायी विलियम टैलबोट से शादी की थी। विलियम ने उनके बेटे जान की परवरिश और देखभाल में काफी मदद की।
आमिर के भाई फैसल ने क्या कहा?
बता दें कि फैसल खान ने हाल ही में अपने परिवार और भाई आमिर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। फैसल ने कहा, 'मेरी बहन निखत की तीन बार शादी हो चुकी है। आमिर की शादी हुई, फिर तलाक हुआ रीना के साथ, उसके बाद वह जेसिका हाइन्स के साथ रिलेशन में आए और उनके एक नाजायज बच्चा भी है। जब वह रीना के साथ थे, तब वह किरण के साथ लिव-इन रिलेशन में थे। मेरे पापा ने दो बार शादी की, मेरे कजिन ने भी दो बार शादी की और तलाक लिया। जब मुझे शादी के लिए फोर्स किया जा रहा था, मैं कहता था, 'तुम लोग मुझे क्या सलाह दे रहे हो? फिर मैंने घर से दूरी बना ली और उनसे बात करना बंद कर दी'।