फैसल के खुलासे: आमिर कॉल कर रहे थे दबाव में, वर्कफ्रंट पर भी बताई सच्चाई

मुंबई : इंटरव्यू में फैसल ने बताया कि उनकी बहन नहीं चाहती थीं कि वह मीडिया के सामने आएं। बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आमिर का एक नाजायज बच्चा है और आमिर अपने पत्नी और बच्चों के साथ अच्छे रिश्ते नहीं निभा पाए। साथ ही अपने जीजा संतोष हेगड़े पर भी गंभीर आरोप लगाए। पढ़िए फैसल की जुबानी..

'बहन नहीं चाहती थीं कि मैं मीडिया के सामने अपनी बात रखूं'

मेरी बहन निखत नहीं चाहती थीं कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करूं। वे मुझे लगातार कॉल कर रही थीं। उन्हें लगता था कि मीडिया मुझे इस्तेमाल कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि मैंने खुद मीडिया को बुलाया। मेरा मानना है कि मेरा सच जनता के सामने आना चाहिए। उन्होंने मुझसे कहा कि कुछ बातें निजी रहें और मैंने उनका सम्मान करते हुए पूरी कहानी जनता तक पहुंचाई।

'आमिर ने कहा- इंटरव्यू देखकर दुख हुआ'

दरअसल, कुछ दिनों पहले मैंने एक इंटरव्यू में अपनी सच्चाई रखी थी। आमिर ने इंटरव्यू के कुछ फुटेज देखे और मुझे मैसेज किया कि यह मेरे और उनके बारे में है और मैं बहुत हर्ट हुआ हूं। मैंने उन्हें मैसेज किया और कहा कि मैंने पूरी सच्चाई और ईमानदारी से बातें कही हैं। वास्तव में, मैंने आमिर की तारीफ भी की थी और यह भी कहा कि आमिर पर परिवार की तरफ से दबाव डाला जा रहा है। संतोष हेगड़े (आमिर के जीजाजी) और मेरे अंकल इंतियाज भी इस मामले में शामिल थे।

'आमिर ने कहा कि अब वो कभी बात नहीं करेगा'

आमिर के आसपास कुछ लोग उन्हें मेरे खिलाफ ब्रेनवॉश कर रहे थे। मैंने यह बात आमिर से भी कही कि आप बहुत व्यस्त हैं और आपको ब्रेनवॉश किया जा रहा है। मैंने उनसे कहा कि आप इंटरव्यू देखिए और मुझे बताइए कि आपको कैसा लगा? मैंने स्पष्ट किया कि मैं भी दुखी हूं और मेरी भी कई समस्याएं हैं। उन्होंने कहा, 'मैं आज के बाद तुमसे कभी बात नहीं करूंगा'। मैंने कहा, 'ठीक है।'

'मेरा जीजा मुझे मेरी मां से मिलने नहीं देता'

मेरी मां और बहन ने आरोप लगाए कि मैं समाज के लिए गलत हूं, लेकिन मैंने पिछले 17 वर्षों में समाज के खिलाफ कोई गलत काम नहीं किया इसलिए ये सारे आरोप गलत थे। मेरी बहन और मेरा जीजा, संतोष घर जमाई बनकर मेरी मां के यहां रहता है और मुझे अपनी मां से ही मिलने नहीं दिया जाता। 

'आमिर के रिश्ते अपने पत्नी-बच्चों से भी अच्छे नहीं रहे'

आमिर एक अच्छे एक्टर और प्रोड्यूसर रहे हैं, हर मायने में सफल हैं। लेकिन जब बात उनकी पर्सनल लाइफ की आती है, तो आमिर पिता या भाई की भूमिका निभाने में 100% सक्षम नहीं रहे। उनके रिश्ते अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भी अच्छे नहीं रहे। उनका परिवार भी दिखावे और झूठ पर टिका है। आमिर की पर्सनल लाइफ लगभग शून्य रही है। मैं भी हमेशा रिलेशनशिप को संभालता आया हूं, लेकिन उनके आसपास के लोग लगातार आमिर के कान भरते रहते हैं और आमिर उन्हें मान लेते हैं, जबकि मैं ऐसा नहीं करता।

'अगर आरोप सच्चे होते तो वे कोर्ट में पेश करते'

बहुत सारे आरोप उन्होंने मुझ पर लगाए। यह पूरा सफर मैंने अकेले ही तय किया। उनके आरोपों में कोई सबूत नहीं था। अगर उनके आरोप या वो खुद सच्चे होते, तो वे कोर्ट में पेश करते। वे चाहते थे कि मुझे पकड़ा जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब तक मैं यह सब कोर्ट में लड़ रहा था, लेकिन अब यह सारी बातें पब्लिक के सामने आ गई हैं।

'मां चाहती थीं मैं उनकी बहन से शादी कर लूं' 

असल में, मेरी पहली शादी अगस्त 2002 में हुई थी, लेकिन दिसंबर 2002 में टूट गई। इसके बाद 2003 से मेरी फैमिली लगातार मुझ पर शादी का दबाव डालने लगी। मैंने बार-बार कहा कि मैं तब करूंगा जब सही लगे, लेकिन वे नहीं मान रहे थे। 2004 से 2005 के बीच, मेरी फैमिली चाहती थी कि मैं अपनी मम्मी की बहन यानी अपनी आंटी से शादी कर लूं। मैं बिल्कुल ऐसा नहीं करना चाहता था। इसलिए मैंने फैमिली मेंबर्स को एक पत्र लिखा, जिसमें हर रिश्ते का जिक्र किया और यह साफ किया कि मैं किसके साथ क्या कर सकता हूं और क्या नहीं।

'बहन निखत ने 3 शादी की, आमिर का नाजायज बच्चा है'

मेरी बहन निखत की तीन बार शादी हो चुकी है। आमिर की शादी हुई, फिर तलाक हुआ रीना के साथ, उसके बाद वह जेसिका हाइन्स के साथ रिलेशन में आए और उनका एक नाजायज बच्चा भी है। जब वह रीना के साथ थे, तब वह किरण के साथ लिव-इन रिलेशन में थे। मेरे पापा ने दो बार शादी की, मेरे कजिन ने भी दो बार शादी की और तलाक लिया। जब मुझे शादी के लिए फोर्स किया जा रहा था, मैं कहता था, 'तुम लोग मुझे क्या सलाह दे रहे हो?'  फिर मैंने घर से दूरी बना ली और उनसे बात करना बंद कर दी। फैमिली ने कहा कि मैं पागल हो गया हूं और मैंने उनके खिलाफ गलत बातें की हैं। हां, पत्र लिखते समय मैं थोड़ा गुस्से में था और शब्दों में भाव ज्यादा निकला, लेकिन मेरा मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं था।

'मुझे पागल घोषित कर दिया गया'

इस दौरान आमिर की तरफ से कोई कॉल या मदद नहीं हुई। बल्कि, उन्होंने सीधे डॉक्टर बुलाए और मुझे कुछ मेडिकल प्रक्रियाओं के लिए मजबूर किया। डॉक्टर को बुलाया गया और दवाइयां दी गईं, बिना मेरी मर्जी के। मुझे पागल घोषित किया गया। यह समय मेरे लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन ऊपर वाले ने मुझे संभाला और बचाया। ऊपर वाला देखता है कि किसी के साथ नाइंसाफी हो रही है। मुश्किलें आईं, लेकिन धीरे-धीरे दूर हो गईं। रास्ते खुले और मैंने अपने काम पर ध्यान दिया। पिक्चर डायरेक्ट की, एक्ट किया और गानों में भी काम किया।

'हमेशा सब बातें प्रूफ के साथ बताता हूं'

उम्मीद यही है कि ये लोग अब मेरा पीछा छोड़ेंगे। मैंने कोर्ट केस भी जीत लिया, लेकिन फिर भी ये लोग पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। अब कह रहे हैं कि स्टेटमेंट मत दो। अगर कोई मुझसे पूछे, तो मैं वही सच बताऊंगा। मैंने हमेशा पूरी सच्चाई और ईमानदारी से बताया। मैं हमेशा सब बातें प्रूफ के साथ बताता हूं। झूठे लोगों के साथ कोई रास्ता नहीं रखता, इसलिए मैंने छोड़ दिया। किरण, रीना, गौरी, आयरा, जुनैद …इन्होने भी मुझसे कभी बात नहीं करनी चाही। यह मेरी अकेली लड़ाई थी और आगे भी वैसी ही रहेगी।

फिर से डायरेक्शन करूंगा, फिल्म बनाऊंगा 'पप्पू हिंदुस्तानी'

अब मैं एक फिल्म बनाने की योजना बना रहा हूं। मैंने एक बार डायरेक्शन भी किया है, अब मैं फिर से डायरेक्शन की तरफ जा रहा हूं। मैंने लॉकडाउन में पांच-छह स्क्रिप्ट्स लिखी थीं, उनमें से एक स्क्रिप्ट 'पप्पू हिंदुस्तानी' है, जो एक मल्टी-स्टार प्रोजेक्ट है और इसमें 17–18 एक्टर्स हैं। मैं एक्टर्स को कहानी वर्बली बता चुका हूं और उन्हें यह पसंद भी आ गई है। अब मैं अपने प्रोड्यूसर के पास जाऊंगा ताकि प्रोजेक्ट को शुरू किया जा सके। देखना है कि ऊपर वाला क्या चाहता है और इंडस्ट्री वाले इस पर क्या रिएक्शन देंगे। सच कहूं तो इंडस्ट्री में मेरे ज्यादा दोस्त नहीं हैं, लेकिन मैं देखना चाहता हूं कि यह प्रोजेक्ट कैसे आगे बढ़ता है। मीडिया में भी सब कुछ सामने आ गया है, देखते है कि इंडस्ट्री का रुख कैसा होता है।