बाब-ए-सैयद गेट पर हनुमान चालीसा पाठ का आह्वान, पुलिस-प्रशासन सतर्क

अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में शुल्क वृद्धि के विरोध व छात्रसंघ चुनाव सहित अन्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों का धरना आज तड़के सुबह खत्म हुआ। वीसी प्रोफेसर नईमा खातून ने जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म कराई। तब बाब-ए-सैयद गेट सुबह 4 बजे खुला। 

हंगामा खत्म होने के बाद आज एएमयू के बाब-ए-सैयद गेट पर हिंदू संगठनों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ पढ़ने के एलान के बाद एएमयू सर्कल पर फोर्स तैनात कर दी गई है। दिल्ली-एनसीआर के हिंदू संगठनों ने बाब ए सैयद गेट पर हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान किया है। हिंदू संगठनों के एलान के बाद अलीगढ़ में पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है।