बप्पा आने से पहले करें ये उपाय, घर में आए सुख-शांति, दूर होंगे सारे दुख और क्लेश

गणपति बप्पा मोरया! यह उद्घोष जल्दी ही पूरे देश में सुनाई देगा, क्योंकि गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त, बुधवार से शुरू होने जा रहा है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश का जन्म हुआ था. गणेश चतुर्थी पर कुछ खास उपाय करने से भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है.
 हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता माने जाने वाले भगवान गणेश का जन्म हुआ था. गणेश चतुर्थी के दिन सनातन धर्म को मानने वाले लोग भगवान गणेश को अपने घरों में स्थापित करते हैं.
 धार्मिक मान्यता के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन पूरी श्रद्धा के साथ गणपति बप्पा की पूजा की जाती है और उनके निमित्त व्रत रखा जाता है. वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन कुछ खास उपाय करने से भगवान गणेश को प्रसन्न करके उनकी विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है.
 कि भगवान गणेश ऐसे देवता माने जाते हैं, जिनकी वंदना किसी भी शुभ अथवा मांगलिक कार्य से पहले करना आवश्यक है. ऐसे में गणेश चतुर्थी के दौरान कुछ खास उपाय करना जरूरी माना जाता है.
 अगर आप आर्थिक संकट से परेशान हैं और इससे मुक्ति पाना चाहते हैं, तो गणेश चतुर्थी के दौरान भगवान गणेश की पूजा-आराधना करें. हाथी को हरा चारा खिलाएं और गौ माता को हरा चारा दें. ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और भगवान गणेश की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
 अगर आप अपने घर में गृह क्लेश से परेशान हैं, तो ऐसी स्थिति में गणेश चतुर्थी के पावन दिन भगवान गणेश को गुड़ का भोग अर्पित करें और गौ माता की सेवा करें. ऐसा करने से गृह क्लेश से मुक्ति मिलेगी.
 अगर आप कोई नई चीज की शुरुआत करने जा रहे हैं और कई बार रुकावट का सामना कर रहे हैं, जिससे आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो पा रही है, तो ऐसी स्थिति में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को 21 गुड़ की गोलियांऔर दूर्वा अर्पित करें और भगवान गणेश के मंत्र का उच्चारण करें. ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
 अगर आप पापों की मुक्ति पाना चाहते हैं, तो गणेश चतुर्थी के दौरान व्रत रखें और गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करें. ऐसा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है.