मछली परिवार की दबंगई पर चला कानून का डंडा, हवेली जमींदोज़ होने की तैयारी

भोपाल।  ड्रग्स जिहाद, लव जिहाद जैसे मामलों में शामिल मछली परिवार के घर पर गुरुवार को बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। राजधानी भोपाल के कोकता स्थित 3 मंजिला मकान को जमींदोज किया जाएगा। मछली परिवार पर आरोप है कि 100 करोड़ की जमीन पर कब्जा करके घर बनाया था। मौके पर 8 पुलिस थानों के 200 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके पहले मछली परिवार के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चल चुका है. 12 बुलडोजरों से इस कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

धार्मिक स्थल को गिराने की उड़ी अफवाह

स्थानीय लोगों ने बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया। महिलाओं के समूह ने नारेबाजी की और बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया। विरोध कर रही महिलाओं ने धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने की बात कही। इस पर प्रशासन ने वहां मौजूद लोगों को समझाया और ये भी बताया कि ये अफवाह है।