सिजलिंग जोड़ी का जादू! ‘बहली सोहनी’ में टाइगर और हरनाज की केमिस्ट्री ने बढ़ाई फिल्म की चर्चा

मुंबई : आज 'बागी 4' के निर्माताओं ने फिल्म का एक और धमाकेदार गाना 'बहली सोहनी' रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया है। इस गाने में टाइगर श्रॉफ के हॉट मूव्ज और हरनाज के सिजलिंग डांस ने फैंस का दिल जीत लिया है।