अनुष्का शेट्टी की दमदार परफॉर्मेंस ने मचाया धमाल, यूजर्स बोले- शानदार एक्टिंग

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी लगभग दो साल के ब्रेक के बाद एक्शन अवतार में वापसी कर चुकी हैं। उनकी फिल्म 'घाटी' आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों द्वारा अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अभिनेत्री की एक्टिंग की काफी तारीफें हो रही हैं। जानिए क्या बोले यूजर्स। 

अनुष्का शेट्टी की एक्टिंग ने मोहा मन
अनुष्का शेट्टी अभिनीत 'घाटी' फिल्म से एक्ट्रेस ने दमदार वापसी की है। इस फिल्म को देखने के बाद नेटिजंस ऐसी ही प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'रेबेल क्वीन।' इसके अलावा अन्य यूजर्स अभिनेत्री के एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। 

फिल्म के बारे में
यूवी क्रिएशन्स बैनर के तहत राजीव रेड्डी और साई बाबू जगरलामुडी द्वारा निर्मित, 'घाटी' तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई है।