कार्लोस अल्कारेज बनाम यानिक सिनर: डोनाल्ड ट्रंप की वजह से खास बना फाइनल

नई दिल्ली: दुनिया के नंबर-एक खिलाड़ी यानिक सिनर और नंबर-2 खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज के बीच यूएस ओपन 2025 के सिंगल्स का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टेनिस खिलाड़ियों के बीच इस साल ये तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा. स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि इटली के सिनर ने फिलिक्स ऑगर-अलियासिमे पर जीत दर्ज करके खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की. 7 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रह सकते हैं.

10 साल के बाद आ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूएस ओपन के सिंगल्स का फाइनल मुकाबला देखने के लिए आ सकते हैं. वो साल 2015 के बाद पहली बार इस ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले के दौरान मौजूद रह सकते हैं. ट्रंप साल 2016 में सत्ता में आने के बाद से न्यूयॉर्क शहर में होने वाले इस टूर्नामेंट में नहीं गए हैं. 10 साल पहले वो अपनी पत्नी मेलानिया के साथ यूएस ओपन का मैच देखने के लिए पहुंचे थे.

उस दौरान छह बार के मेजर चैंपियन अमेरिकी जॉन मैकेनरो ने ट्रंप का स्वागत किया था. 79 साल के ट्रंप का जन्म न्यूयॉर्क शहर के क्वींस बरो में हुआ था, जहां ये ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आयोजित होता है. अब ट्रंप कार्लोस अल्कारेज और यानिक सिनर के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले के दौरान स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की.

कार्लोस अल्कारेज ने नोवाक जोकोविच को हराया
यूएस ओपन के पहले सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. ये मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडियम में 2 घंटे 23 मिनट तक चला. अल्कारेज ने एक भी सेट गंवाए बिना अपना शानदार रिकॉर्ड बनाए रखा है. वो अपने छठे मेजर खिताब और फ्लशिंग मीडोज में दूसरे खिताब की तलाश में हैं.

अप्रैल से अल्कारेज ने 44-2 के रिकॉर्ड के साथ दबदबा बनाया है और अपने पिछले आठ टूर-स्तरीय मुकाबलों के फाइनल में पहुंचे हैं. अल्कारेज ने जून में सिनर को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था, जबकि जुलाई में विंबलडन में सिनर ने अल्कारेज को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया था. सिनर फिर से यही कारनामा करने को बेताब होंगे.

यानिक सिनर ने पांचवें ग्रैंड स्लैम के फाइनल में बनाई जगह
इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर-ए खिलाड़ी यानिक सिनर ने फिलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से पांचवें ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही वो इस सीजन के चौथे ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं. सिनर यूएस ओपन के गत विजेता हैं और इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं. ये तीसरी बार है जब सिनर और अल्कारेज ग्रैंड स्लैम फाइनल में आमने-सामने होंगे. इससे पहले कार्लोस अल्कारेज और यानिक सिनर का सामना रोलैंड गैरोस और विंबलडन फाइनल में हुआ था, जिसमें अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन और सिनर ने विंबलडन खिताब अपने नाम किया था.

यानिक सिनर ने रचा इतिहास
इस बीच फिलिक्स ऑगर-अलियासिमे पर जीत ने सिनर को अपने करियर की 300वीं जीत हासिल करने में मदद की और वह ऐसा करने वाले 21वीं सदी में जन्मे पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सिनर ओपन युग में एक साल में सभी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे खिलाड़ी भी हैं. उनसे पहले रॉड लेवर (1969), रोजर फेडरर (2006, 2007, 2008) और नोवाक जोकोविच (2015, 2021, 2023) ये कारनामा कर चुके हैं. 24 साल की एज में सिनर ये उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.